Site icon Monday Morning News Network

बीसीसीएल सीएमडी का कोलियरी दौरा कनकनी हिलटॉप आउटसोर्सिंग जल्द चालू होगा

लोयाबाद कनकनी में संचालित आउटसोर्सिंग कम्पनी हिलटॉप राइज का उत्पादन एक महीने के अंदर चालू हो जाएगा। यह बातें बीसीसीएल के सीएमडी पीएम प्रसाद ने कही। वे अपनी पूरी टीम के साथ गुरुवार को सिंजुआ क्षेत्र के कोलियरियों के दौरा पर थे।

सीएमडी का बाँसजोड़ा,कनकनी व बासदेवपुर का निरीक्षण

बीसीसीएल सीएमडी पीएम प्रसाद

सीएमडी बाँसजोड़ा,कनकनी व बासदेवपुर कोलियरी के तीन उत्खनन परियोजना का निरीक्षण किया। करीब 10 बजे दिन में पहुँचे सीएमडी पहले बाँसजोड़ा गए,जल्द ही वहाँ से कनकनी की बन्द पड़ी परियोजना पहुँचकर भीव पॉइंट से वस्तुस्थिति से अवगत हुए। ज्ञात हो कि करीब एक महीने से हिलटॉप आउटसोर्सिंग कम्पनी जमीन की कमी का हवाला देते हुए काम को बन्द कर दिया है। रेलवे से जमीन उपलब्ध नहीं होने के चलते कम्पनी यहाँ उत्पादन नहीं कर पा रही है। मजदूरों को नोवर्क नो पर का मार झेलना पड़ रहा है।

रेलवे से एनओसी नहीं मिलने से कार्य बंद है-सीएमडी

सीएमडी ने पत्रकारों से कहा कि रेलवे का एनओसी नहीं मिलने की वजह से फिलहाल उत्पादन ठप है। कंपनी और रेलवे अधिकारियों के बीच वार्ता चल रही है। कंपनी को कुछ पैसे दो से तीन दिन के अंदर रेलवे को जमा करना है। आठ फरवरी से रेलवे की जमीन विवाद को लेकर कनकनी उत्खनन परियोजना बंद है। सीएमडी के बयान से ये मजदूरों के लिए राहत भरी खबर आई। सीएमडी ने यह भी कहा कि कोरोना काल के बाद बीसीसीएल में सुधार हो रहा है। कोरोना आपदा से धीरे-धीरे कंपनी उबर रही है।उनके साथ जीएम आसुतोष द्विवेदी एजीएम अवधेश कुमार पीओ सत्येन्द्र सिंह प्रबंधक एम एल राम एरिया इंजीनीयर अरूण कुमार केशरी शामिल थे।

Last updated: मार्च 4th, 2021 by Pappu Ahmad