Site icon Monday Morning News Network

लेफ्ट बैंक न्यू कॉलोनी में पेयजल की मांग को लेकर कल्याणेश्वरी-मैथन डैम मार्ग अवरुद्ध

कल्याणेश्वरी । डीवीसी लेफ्ट बैंक कॉलोनी के निकट बसे लगभग 80 से 90 घरों वाला लेफ्ट बैंक न्यू कॉलोनी में इन दिनों पेयजल की समस्या विकराल हो चुकी है, यहाँ न तो डीवीसी और नाही पीएचडी की ओर से जलापूर्ति की जाती है, पास ही स्थित मैथन डैम से जहाँ झारखण्ड से लेकर बंगाल के विभिन्न प्रान्तों की प्यास बुझाने सार्थक है, डैम के बगल में बसे लेफ्ट बैंक न्यू कॉलोनी में आज चिराग तले अँधेरा वाली कहावत चरितार्थ हो रही है ।

शुक्रवार कल्याणेश्वरी स्थित पिएचइ विभाग से सप्लाई करते हुए स्थानीय लोगों ने कल्याणेश्वरी-मैथन डैम मुख्यमार्ग जाम कर प्रदर्शन किया । हालाँकि बीते शनिवार को माकपा नेत्री शिप्रा मुखर्जी के नेतृत्व में पेयजल की मांग को लेकर सड़क जाम किया गया था, जहाँ विभाग की ओर से लेफ्ट बैंक कॉलोनी ने एक सप्ताह के भीतर पेयजलापूर्ति करने के आश्वासन के बाद आन्दोलन समाप्त हुआ था । शुक्रवार को कार्य प्रारम्भ होते ही जमीरकुड़ी गाँव के पाईपलाईन से कनेक्शन देने की बाद सुन ग्रामीण आगबबूला हो गए, ग्रामीणों का कहना है कि जामीरकुड़ी गाँव के लोगों को ही बहुत कम पानी मिल पाता है,उसमें फिर से कनेक्शन हो जाने से दोनों ही जगह समस्या और बढ़ जाएगा ।

इधर शुक्रवार को आन्दोलन कर रहे तृणमूल नेता कल्याण घोषाल एवं विजय सिंह ने आरोप लगाते हुए कहा कि नेताओं के घर के पास ही तीन पॉइंट लगाया जा रहा है, जबकि लेफ्ट बैंक न्यू कॉलोनी में आठ से दस पॉइंट की आवश्यकता है । हमलोग यहाँ के लिए नए पाईप लाईन की मांग कर रहे है जिससे सभी को पेयजल उपलब्ध हो सके, आज सिर्फ कुछ नेताओं के लिए कनेक्शन दिया जा रहा था, जिसका विरोध किया गया है, विभाग ने आश्वासन दिया है कि चुनाव के बाद सम्पूर्ण क्षेत्र में पेयजलापूर्ति बहल कर दिया जाएगा ।

Last updated: मार्च 5th, 2021 by Guljar Khan