Site icon Monday Morning News Network

बीसीसीएल सीएमडी पीएम प्रसाद का लगातार कोलियरी में तूफानी दौरा चल रहा

बीसीसीएल सीएमडी पीएम प्रसाद का लगातार कोलियरी में तूफानी दौरा चल रहा है। बुधवार को बांसजोडा और बासुदेवपूर कोलियरी पहुँचे। दो दिनों के अंदर बांसजोडा कोलियरी का उनका यह दूसरा दौरा है।

बांसजोडा कोलियरी उत्खनन परियोजना के व्यू प्वाइंट से कोयले का उत्पादन कार्यों को बारिकी से देखे। कोयले का उत्पादन में कैसे वृद्धि हो तथा परियोजना के विस्तार में आ रही दिक्कतों के बारे में स्थानीय अधिकारियों से जानकारी ली।

प्रबंधकीय सूत्रों के मुताबिक कंपनी का कोयले का उत्पादन लक्ष्य जो निर्धारित है उसे पूरा करने के उद्देश्य से ही यह दौरा हुआ है। स्थानीय अधिकारी ने उन्हें बताया कि जब तक दस नंबर नीम धौड़ा में रह रहे करीब अस्सी लोगों के परिवार को दूसरी जगह नहीं बसाया जाता है तब परियोजना का विस्तार संभव नहीं है। उन लोगों को दूसरी जगह पुर्नवास का प्रयास किया जा रहा है। वे लोग भी दूसरी जगह जाने के लिए तैयार है लेकिन वह सुरक्षित स्थान पर पुर्नवास की मांग कर रहे हैं।

इस बाबत प्रबंधन के साथ उन लोगों को एक बार उन लोगों के साथ वार्ता भी हो चुकी है। उन्होंने स्थानीय अधिकारियों को जल्द जल्द लोगों को यहाँ से दूसरी जगह पुर्नवास कर परियोजना को विस्तार करने का दिशा-निर्देश दिये। इसके बाद उन्होंने बासुदेवपूर कोलियरी पहुँचे। यहाँ पर नया पेच शुरू होने वाला है। उन्होंने उक्त जगह का मुआयना किये। इस कोलियरी में अठारह माह का एक नया शीघ्र शुरू होने जा रहा है इसका अवार्ड हो चुका है।

मौके पर जीएम सेफ्टी ए के सिंह,जीएम स्टेट विकास कुमार, ए नायक, सिजूआ क्षेत्र के जीएम आशुतोष द्विवेदी, एडिशनल जीएम के आर सत्यार्थी, पीओ ए के सिंह, जयंत कुमार जयसबाल, के के सिन्हा, प्रबंधक काजल सरकार, राणु रंजन, संजय कुमार, सी बी प्रसाद ,एस के मित्रा ,सिरिस कुमार, रामराज भर आदि मौजूद थे।

Last updated: सितम्बर 18th, 2019 by Pappu Ahmad