Site icon Monday Morning News Network

बीसीसीएल के प्रभारी सीएमडी शेखर शरण ने सिजुआ, सेन्द्रा बांसजोड़ा उत्खनन परियोजना का निरीक्षण किया

लोयाबाद। बीसीसीएल के प्रभारी सीएमडी शेखर शरण मंगलवार को सिजुआ क्षेत्र के बंद पड़े कनकनी उत्खनन परियोजना व सेन्द्रा बांसजोड़ा उत्खनन परियोजना का निरीक्षण किए।

प्रभारी सीएमडी शरण मंगलवार को सिजुआ क्षेत्र के सभी उत्खनन परियोजना का निरीक्षण कर रहे थे। अपने दौरे के दौरान सर्वप्रथम वे कनकनी उत्खनन परियोजना पहुँचे। उन्होंने अधिकारियों से परियोजना में आ रहे बाधा की विस्तृत जानकारी ली। इस दौरान उन्होंने कोयला उत्पादन की बेहतर संभावना को देखते हुए अधिकारियों को कई दिशा-निर्देश दिए।

कनकनी परियोजना के निरीक्षण के बाद सीएमडी का काफिला सेंदरा-बांसजोड़ा कोलियरी के परियोजना स्थल पहुँची। परियोजना के व्यू प्वाइंट से उन्होंने नक्शा का गहराई से अवलोकन किया। व्यूप्वाइंट से निरीक्षण के दौरान परियोजना के 4 नंबर सिम में गिर रहे ओबी को लेकर वे अधिकारियों से संतुष्ट नहीं दिखे।

उन्होंने इस संबंध में अधिकारियों को दिशा निर्देश देते हुए कहा कि ओबी को दूसरे जगह डाइवर्ट कर गिराया जाए। इस मुद्दे पर अधिकारियों का कहना था कि ऐसा करने पर दूरी बढ़ेगी। अधिकारियों के जवाब पर प्रभारी सीएमडी शरण ने अधिकारियों को फटकार लगाते हुए कहा कि दूरी मायना नहीं बल्कि सुरक्षा मायने रखती है।

प्रभारी सीएमडी शरण ने सिजुआ क्षेत्र के महाप्रबंधक ए द्विवेदी को परियोजना के तीन व चार नंबर पीट में उत्पादन से संबंधित समस्या को जल्द से जल्द निपटाने की दिशा निर्देश दिये। इसके अलावे उन्होंने उत्पादन पर भी जोर देने की बात कही। सेन्द्रा-बांसजोड़ा परियोजना में वे करीब 20 मिनट तक रुके।

अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश देने के पश्चात उनका काफिला आगे की ओर बढ़ गया। मौके पर सीएमपीडीआई के एसिस्टेंट डायरेक्टर ए के पंत, एजीएम के आर सत्यार्थी, कोलियरी पी व जयंत कुमार जायसवाल, प्रबंधक सीबी प्रसाद, अभियंता तरुण कुमार, सेफ्टी अधिकारी आर सी प्रसाद, सर्वेयर एसके मित्रा, एम टी एच आबिद, विजय यादव, मनोज कुशवाहा, शिरीष कुमार व चांद खान आदि शामिल थे।

Last updated: जुलाई 23rd, 2019 by Pappu Ahmad