Site icon Monday Morning News Network

बी सी सी एल बोर्रागढ़ कोलयरी के परियोजना पदाधिकारी जे के सिंह द्वारा चिमनी शाह बाबा की चादर पोशी के साथ ही होरलाडीह में सालाना उर्स मुबारक मेला हुई शुरू

होरलाडीह चिमनी शाह चिस्ती बाबा के दरबार में आज बोर्रागढ़ कोलयरी एवं होरलाडीह कोलयरी के द्वारा बाबा की चादर पोशी की गई वहीँ इस मौके पर बोर्रागढ़ के परियोजना पदाधिकारी जे के सिंह स्वयं अपने माथे पर बाबा के लिए चादर सुव्यवस्थित कर चढ़ाया जबकि इस मौके पर जनता मजदूर संघ होरलाडीह के शाखा सचिव सूरज सिंह ने बाबा की चादर पोशी में बढ़ – चढ़कर भागीदारी निभाई वहीँ बोर्रागढ़ के जनता मजदूर संघ के शाखा सचिव विवेक सिंह भी अपने टीम के साथ स्वयं उपस्थित रहे जबकि विधि व्यवस्था की जिम्मेवारी बोर्रागढ़ थाना के ए एस आई सुरेंद्र पन्ना के द्वारा निभाई गई और वे भी अपने दल – बल के साथ बाबा की इस चादर पोशी के शाक्षी बने और विधि व्यवस्था की जिम्मेदारी में लगे रहे वहीँ बोर्रागढ़ कोलयरी से गाजे बाजे के साथ चलकर यह लाव लस्कर होरलाडीह दुर्गामंदिर होते हुए लोगों का यह काफ़िला चिमनी शाह बाबा के मजार तक पहुँची और चादर पोशी के उपरांत ख़त्म हुई वहीँ इस मौके पर होरलाडीह के जनता मजदूर संघ के शाखा सचिव सूरज सिंह ने कहा कि चिमनी शाह बाबा की यह चादर पोशी सर्वप्रथम हमारे होरलाडीह कोलयरी की ओर से ही की जाती हैँ और यह परम्परा कई सदियों से चली आ रही हैँ और इस चादर पोशी से मैं अपने सभी कर्मियों के लीए अमन चैन की दुआ बाबा से मांगता हूँ और आशा करता हूँ कि चिमनी शाह बाबा की कृपा हमसब पर हमेंशा बनी रहे, वहीँ
बोर्रागढ़ कोलयरी के परियोजना पदाधिकारी जे के सिंह ने इस मौके पर कहा कि 1860 ई.से लगातार चिमनी शाह बाबा की चादर पोशी बोर्रागढ़ कोलियरी के द्वारा की जाती चली आ रही हैँ और आज भी उसी परम्परा के तहत मैं भी बाबा को यह चादर चढ़ाने आया हूँ और मैं पुरे बी सी सी एल परिवार के लिए बाबा से दुआ मांगने आया हूँ कि बाबा हमारे सभी श्रमिक स्वस्थ और खुशहाल रहे, जबकि बोर्रागढ़ के जनता मजदूर संघ के शाखा सचिव विवेक सिंह ने कहा कि चिमनी शाह बाबा से मैं दुआ करता हूँ कि हमारे सभी श्रमिक हमेशा सुखी संपन्न रहें और बाबा सभी श्रमिकों को सदा खुशहाल रक्खे वहीँ इस मौके पर कोलयरी के परियोजना पदाधिकारी जे के सिंह के साथ ,सूरज सिंह,विवेक सिंह,सुग्रीव सिंह, नसीम खान, दुर्गा महतो, घनश्याम महतो, चन्दन पासवान, अर्जुन भुईया, एवं कोलयरी के कई कर्मी मौजूद थे,

Last updated: फ़रवरी 2nd, 2024 by Arun Kumar