Site icon Monday Morning News Network

बीसीसीएल एरिया 3 सिनीडीह रीजनल स्टोर में लगी आग

बीसीसीएल एरिया 3 सिनीडीह रीजनल स्टोर में लगी भयानक आग लोगों में अफरा तफरी का माहौल। स्थानीय लोग सीआइएसएफ जवान एवं बी सी की एल के लोगों के द्वारा शुरूआत में थोड़ा बहुत आग पर काबू पाया गया, तत्पस्च्यात दमकल की 4 गाड़ियाँ आयी टाइगर संजय रवानी ने विधायक प्रतिनिधि सरद महतो को इसकी जानकारी दी। उन्होंने 2 टैंकर पानी भेजे काफी मसक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया ।

लाखों के टायर जल कर राख में बगल गया। पास ही बीसीसीएल का वर्क शॉप है जो एक दीवार के पार है अगर उसमें आग लग जाती तो बड़ा नुकसान हो सकता था। बगल में रवानी बस्ती भी है।

Last updated: मार्च 30th, 2021 by Arun Kumar