Site icon Monday Morning News Network

शिल्पांचल में श्रद्धापूर्वक मनाई गई विधान चंद्र राय की जयंती

दुर्गापुर -रविवार की सुबह को शिल्पांचल में डॉ. विधान चंद्र राय की जयंती पर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए. इस्पात नगरी डॉ. बीसी राय फाउंडेशन की ओर से नेताजी भवन के समीप डॉ.विधान चंद्र राय की मूर्ति पर दुर्गापुर के स्टील प्लांट के सीईओ एके रथ ने माल्यापर्ण कर श्रद्द्गांजलि दी. मौके पर उपस्थित दुर्गापुर के मेयर दिलीप अगस्थि, राष्ट्रपति पुरस्कार प्राप्त शिक्षक सुशील भट्टाचार्य, समाजसेवी सुदेश राय, एमआईसी अमिताभ बनर्जी सहित कांग्रेस के कार्यकर्ता मौजूद थे. संस्था के सुदेव राय ने बताया कि डॉ. विधान चंद्र राय को बंगाल का मसीहा कहा जाता है, उनका जन्मदिन 1 जुलाई को भारत वर्ष में राष्ट्रीय चिकित्सक के रूप में मनाया जाता है. डॉक्टर विधान चंद्र राय पेशे से एक वरिष्ठ चिकित्सक तथा समाजसेवी और स्वतंत्रता सेनानी थे. उनके जन्मदिन पर प्रत्येक वर्ष ही कार्यक्रम आयोजित की जाती है. इस बार भी संस्था की ओर से मेधावी छात्र-छात्राओं तथा विशिष्ठ व्यक्तिओ और खेल प्रेमियों को सम्मानित किया गया. इसके अलावा पलासिया में विधान चंद्र राय की मूर्ति पर पार्षद मानस राय ने माल्यार्पण किया. इस मौके पर इलाके के विशिष्ठ व्यक्ति एवं तृणमूल समर्थक मौजूद थे. इसके साथ ही दुर्गापुर स्टील प्लांट के अस्पताल में विधान चंद्र राय के जन्म दिवस पर कार्यक्रम आयोजित किया गया. मौके पर दुर्गापुर स्टील प्लांट के सीईओ एके रथ तथा अस्पताल के डॉक्टर एवं नर्स उपस्थित थे.

Last updated: जुलाई 1st, 2018 by Durgapur Correspondent