पांडेश्वर ।रानीगंज सिउड़ी एनएच 60 के पास डालूरबांध साइडिंग से कोयला लोड लेकर जा रही मालगाड़ी का दो बोगी गिर जाने के बाद कुछ दूर तक चलने से जहाँ लाइन उखड़ गया रानीगंज सिउड़ी मार्ग पर कुछ देर के लिये छोटे बड़े वाहनों की लंबी कतारें लग गयी। लंबी कतार लग जाने के बाद वाहनों को डालूरबांध 8 नम्बर की सड़क की ओर से निकाला गया। खबर पाकर पहुँचे रेलवे विभाग के लोगों ने मालगाड़ी के बोगी को अलग करने के बाद एनएच 60 पर आवागमन सामान्य किया और घंटों मशक्कत के बाद साइडिंग की लाइन को मरम्मत करके और लाइन पर लोड मालगाड़ी को चढ़ाया।
स्थानीय लोगों का कहना था कि एनएच 60 व्यस्त सड़क मार्ग होने के बाद भी रेलवे का जो गेट है । उसकी मरम्मत सही ढंग से नहीं होने और कम से कम 100 मीटर रेलवे के अधीन आने वाले सड़क की मरम्मत नहीं कराने से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ता है। रेलवे को अपने अधीन आने वाले सड़क को मरम्मत करानी चाहिए ,रेलवे के अधीन सड़क गड्ढे में तब्दील है और ड्रेन की पानी सड़क पर आने से रेलवे गेट की सड़क दुर्घटना की आमंत्रण देती है ,इसलिये रेलवे को इस पर ध्यान देने की जरूरत है ।