Site icon Monday Morning News Network

मानो भगवान शिव धरती पर आ गए हो

नियामतपुर – महाशिवरात्रि के उपलक्ष्य पर पूरे शिल्पांचल के मंदिरों में सुबह से ही श्रद्धालुओं की भीड़ रही जो संध्या समय से जारी रही. कुवांरी कन्याओं एवं महिलाओं ने लम्बी- लम्बी कतारों ने लगकर बाबा भोलेनाथ का जलाभिषेक किया. जिससे पूरा माहौल शिवमय हो गया. इन सभी के बीच नियामतपुर में एक व्यक्ति सभी के लिए आकर्षण का केंद्र बना रहा. वीरभूम जिला से आये ललन कुमार माल नामक बहुरूपिये ने अपना हुलिया हु- बहु बाबा भोलेनाथ की तरह बना रखा था. जिसे देखते ही एक पल के लिए लगता मानो भगवान स्वयं धरती पे आ गए हो. ललन ने बताया कि वे काफी वर्षों से शिवरात्री के मौके पर शिव जी का रूप धारण कर विभिन्न जिलो व क्षेत्रों में भ्रमण करते है। इस तरह घुमने का उनका मकसद लोगों का मनोरंजन के साथ ही भगवान शिव पर आस्था से है.

Last updated: फ़रवरी 14th, 2018 by News Desk