Site icon Monday Morning News Network

बौराए स्कार्पियो ने स्कूटी सवार दो सगी बहनों को रौंदा

धनबाद में तेज रफ़्तार का कहर एक बार फिर से देखने को मिला हैं। जहाँ की एक तेज रफ्तार स्कॉर्पियो अनियंत्रित होने के बाद एक स्कूटी को जोरदार टक्कर मार दी।इस हादसे में स्कूटी पर सवार दो सगी बहनों की मौत हो गई है।दोनो पढ़कर स्कूटी से घर वापस जा रही थी। वहीं इस हादसे में स्कॉर्पियो पूरी तरह से पलट गई। लोगों ने स्कॉर्पियो में सवार दो युवकों को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया है।
शहर के गोल बिल्डिंग से कतरास मोमको मोड़ जाने वाली आठ लेन सड़क पर असर्फी अस्पताल और बिरसा मुंडा पार्क के बीच सोमवार को एक बड़ा हादसा हुआ।जिसमे एक तेज रफ्तार स्कॉर्पियो अनियंत्रित होने के बाद स्कूटी में जोरदार टक्कर मार दी।इस हादसे में स्कूटी पर सवार दो सगी बहनों की मौके पर ही मौत हो गई।हादसे में स्कॉर्पियो पूरी तरह से सड़क पर पलट गई।
वहीँ पुलिस ने बताया की बिरसा मुंडा पार्क की तरफ से एक स्कॉर्पियो तेज रफ्तार में भूली की तरफ जा रही थी। असर्फी हॉस्पिटल से पहले अचानक स्कॉर्पियो अनियंत्रित होकर भूली से मेमको मोड़ जाने वाली सड़क में घुस गई।इससे पहले की स्कॉर्पियो नियंत्रित हो पाती, स्कूटी को जोरदार टक्कर मार दी।और स्कोर्पियो पूरी तरह से पलट गई।इस हादसे में स्कूटी पर सवार दो सगी बहनों की मौके पर ही मौत हो गई है।धैया की रहने वाली दोनों बहने भूली से पढ़ाई के बाद स्कूटी पर सवार होकर अपने घर वापस लौट रही थी।इस दौरान हादसा हुआ है।मृत सगी बहनों के नाम इशिका होरो और जिया होरो है।इशिका बड़ी बहन थी। जिया अभी नाबालिग थी।वहीं घटना के बाद स्कॉर्पियो में सवार दो लड़कों को स्थानीय लोगों ने पकड़ लिया।घटना के बाद लोग काफी गुस्से में थे।कुछ प्रबुद्ध जनों ने दोनो लड़कों एक जगह बंद करके रखा था।पुलिस के पहुंचने के बाद दोनो लड़कों को पुलिस के हवाले कर दिया गया है।दोनो लड़कों के नाम प्रदीप मंडल और राजीव कुमार भारती है।बताया जा रहा है कि दोनों युवक धनसार थाना क्षेत्र के रहने वाले हैं।पुलिस ने दोनों शव को उठवाकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और आगे की कार्रवाई में जुट गई हैँ वहीँ मृतक के स्वजन इस ह्रदयविदारक घटना से काफी दुःखी हैँ जबकि लड़की के पिता दहाड़ मारकर रो रहे थे,

Last updated: मई 7th, 2024 by Arun Kumar