Site icon Monday Morning News Network

बौराए हाईवा ने अधेड़ को रौंदा मौके पर हुई मौत

बौराए
हाईवा ने रौंदा, अधेड़ की मौके पर ही हुई मौत
आक्रोशितों ने केन्दुआ पुल पर सड़क मार्ग को किया अवरुद्ध

पुटकी। केन्दुआ पुल पर आज सुबह करीब 7:30 बजे एक तेज रफ्तार बैराए हाईवा ने 55 वर्षीय जगदीश सिंह को रौंद डाला। हादसे में उनकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद स्थानीय लोगों और परिजनों ने आक्रोश में आकर धनबाद-रांची मुख्य मार्ग को पूरी तरह जाम कर दिया।
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, हाईवा काफी तेज गति से थी और हादसे के बाद चालक वाहन समेत फरार हो गया।वहीँ लोगों ने पीछा कर लोयाबाद क्षेत्र में हाईवा को पकड़ा
स्थानीय लोगों का कहना है कि आए दिन तेज रफ्तार हाईवा इलाके में यमराज बनकर दौड़ती रहती हैं जबकि केन्दुआ पुल भीड़-भाड़ वाला इलाका है, बावजूद इसके ट्रैफिक नियंत्रण के लिए कोई कारगर उपाय नहीं किए गए हैं।वहीँ मौके पर पुलिस टीम पहुँच कर लोगों को समझाने का प्रयास कर रही हैँ और मामले को लेकर आगे की कार्रवाई में जुट गई हैँ

संवाददाता – मो.जैनुल आब्दीन

Last updated: अगस्त 6th, 2025 by Arun Kumar