Site icon Monday Morning News Network

बासुकीनाथ सेवा समिति ने की नर-नारायण सेवा , भूखे को कराया भोजन

पत्नी संग नर-नारायण सेवा करते आरपीएफ़ कर्मी

पत्नी संग नर-नारायण सेवा करते आरपीएफ़ कर्मी

आज आसनसोल में 13 न0 मोड़ के करीब स्टेशन रोड में नर नारायण सेवा के तहत बाबा बासुकीनाथ सेवा समिति के द्वारा जरूरतमंदों के बीच रामनवमी के शुभ अवसर पर विशेष भोजन कराया गया । सदस्यों के द्वारा उनके बीच पूड़ी, सब्जी, बुँदियाँ के साथ-साथ फल का भी वितरण किया गया ।

पिछले दो वर्षों से समिति दे रही है यह सेवा

नर-नारायण सेवा करते समिति अध्यक्ष सज्जन जालुका जी

ज्ञातव्य हो कि पिछले 02 वर्षों से समिति के द्वारा करीब 200 जरूरतमंदों को निःशुल्क भरपेट भोजन कराया जाता है । इस पुनीत कार्य में RPF जवानों के साथ-साथ कई गणमान्य लोग अक्सर खाना खिलाने के कार्यक्रम में शामिल होते रहते हैं ।आम धारणा के विपरीत यहाँ RPF के जवानों का एक मानवीय चेहरा साफ तौर पर नजर आ जाता है । जहाँ निस्वार्थ भाव से RPF जवान अपनी ड्यूटी के उपरांत समिति सदस्यों के साथ बेबस, लाचार और भूखों को खाना खिलाते नजर आ जाते हैं । समिति अध्यक्ष सज्जन जालुका जी का कहना है कि भूखों को खाना खिलाना ही समिति का पहला धर्म है ।

Last updated: मार्च 25th, 2018 by News Desk