आसनसोल -बाबा बासुकीनाथ सेवा समिति द्वारा आसनसोल स्टेशन परिसर के निकट राहगीरों के लिए आम के शर्बत की व्यवस्था की गयी । समिति अध्यक्ष सज्जन जालुका ने बताया कि भीषण गर्मी में राहगीरों हेतु समिति प्रत्येक वर्ष विभिन्न स्थलों पर प्याऊ की व्यवस्था करती है । स्टेशन के निकट आर. पी. एफ के सहयोग से आज भी सैकड़ों राहगीरों को शर्बत पिलाया गया । राहगीरों के बीच शर्बत बाँटते आरपीएफ एसोसिएशन के अध्यक्ष बीके सिंह ने बताया कि हम आरपीएफ के जवान इस तरह के प्रयोजन में ड्यूटी के उपरांत अक्सर बढ़ चढ़ कर भाग लेते रहते हैं । गर्मी में लू से बचाव हेतु आम का शरबत काफी फायदेमंद होता है । अतः हमलोग समिति सदस्यों को सहयोग करते हुये राहगीरों के बीच निःशुल्क इसका वितरण कर रहे हैं । इस अवसर पर सज्जन जालुका, प्रकाश अग्रवाल, कैलाश शुक्ल, अवधेश साव, छोटू साव, निर्मल इत्यदि प्रमुख रूप से उपस्थित थे ।
बासुकीनाथ सेवा समिति और आरपीएफ जवानो ने राहगीरों की प्यास बुझाई

राहगीरों को पिलाई शरबत
Last updated: मई 12th, 2018 by