Site icon Monday Morning News Network

प्रत्येक मिनी बस से हर दिन 230 रुपया वसूलते हैं यूनियन सचिव – मिनी बस मालिक

फाइल फोटो

दुर्गापुर बी-जोन रुट की मिनी बस मालिक ने बस यूनियन के सचिव पर बस मालिकों से पैसा वसूली करने का आरोप लगाते हुए इस मामले में प्रशासन से निष्पक्ष जाँच करने की मांग की है। वहीं यूनियन के सचिव काजल दे ने बस मालिक द्वारा लगाए गए आरोपों को बे-बुनियाद बताया और कहा कि इस मामले में महकमा शासक एवं परिवहन अधिकारी के पास शिकायत दर्ज कराई है। जानकारी के मुताबिक इस्पात नगर के बी-जोन रूट में हर दिन करीब 20 मिनी बसो का आवागमन होता है। मिनी बस एवं परिचालन की देख-रेख के लिए दुर्गापुर सब डिविजनल मिनी बस ऑपरेटर यूनियन का गठन काफी वर्ष पहले किया गया था।

जबरन अवैध वसूली करते हैं यूनियन सचिव

गुरुवार को बस मालिक रीता राय के भाई साधन राय ने आरोप लगाया कि यूनियन के सचिव प्रत्येक मिनी बस से हर दिन 230 रुपया वसूली करते हैं और इस रूट में 20 गाड़ियाँ चलती है, जिसमें से तीन गाड़ियाँ नहीं चलती है, उनकी गाड़ियों से भी पैसा वसूली करते हैं। उनका अपना दो गाड़ी सरकारी नर्सिंग होम में लगा रखा है। जिसका विरोध करने पर सचिव ने पिछले 2 महीने से मेरा मिनी बस को रूट में चलने पर रोक लगा दी है और उनके कुछ पोसे हुए गुंडे गाड़ियों से पैसा वसूली करते हैं जबरन । नहीं देने पर गाली गलौज और धमकी भी देते हैं। रूट में चलने वाली मिनी बस मालिकों से रुपया वसूल करना गैर कानूनी है। प्रशासन को इस मामले में हस्तक्षेप कर यूनियन के खिलाफ जाँच करनी चाहिए।

इस संदर्भ में काजल दे ने साधन राय द्वारा लगाए जा रहे आरोपों को गलत बताते हुए कहा कि साधन राय के खिलाफ यूनियन की ओर से शिकायत दर्ज कराई गई है।

बस  मालिकों से अवैध वसूली की बात नयी नहीं है करीब दो-तीन साल पहले भी आसनसोल में इसी तरह के आरोप लगे थे और खूब हंगामा हुआ था । 

Last updated: फ़रवरी 28th, 2019 by Durgapur Correspondent