Site icon Monday Morning News Network

बीसीसीएल प्रबंधक बिजली, पानी की समस्या को जल्द ठीक करे: इम्तियाज़ अहमद

लोयाबाद कोयला खनन से प्रभावित कनकनी हनुमान बाजार के स्थानीय ग्रामीण का सब्र का बांध सोमवार को टूट गया और पानी बिजली व प्रदूषण की समस्या से निजात पाने के लिए कनकनी कोलियरी प्रबंधक का घेराव किया।

दस दिनों में माँग पूरा करे बीसीसीएल प्रबंधक-इम्तियाज़

सामाजिक नेता सह मुस्लिम कमिटी के सदर इम्तियाज अहमद के अगुवाई में कनकनी कोलियरी प्रबंधक के खिलाफ नाराजगी जाहिर की।ग्रामीणों का कहना था कि परियोजना से सटे पुरी आबादी भरी हुई है। प्रबंधन मुआवजा नियोजन तो छोड़ पानी बिजली की सुविधा भी ठीक से नहीं देती है। सामाजिक नेता इम्तियाज अहमद ने कहा कि पिछले महीने से कनकनी हनुमान बाजार में पानी सुचारु रूप से आपुर्ति बंद है और बिजली घंटों नहीं रहती है। प्रदूषण व हैवी ब्लास्टिंग से यहाँ के लोग त्रस्त है।घण्टे भर आक्रोश व्यक्त करने के बाद ग्रामीणों की वार्ता कनकनी प्रबन्धन से हुई। दस दिनों में माँग पूरी नहीं कि जाएगी तो उग्र आंदोलन होगा।


दस दिन में लगेगा नया पंप:-इंजीनियर

अभियंता दिलीप कुमार ने कहा नई पम्प लगाकर 10 दिनों के भीतर पानी की समस्सया दूर कर दी जाएगी। रही बिजली की तो अलमुनियम की मोटी वायर लगाकर बिजली से भी राहत पहुँचाया जाएगा। लेकिन प्रदूषण से राहत पहुँचाने के लिए कोई आश्वासन नहीं दिया गया। बताया जाता है। परियोजना से 50 मीटर की दूरी पर आबादी पुरानी आबादी बसी हुई है। परियोजना चलने से धूल गर्दा एवं गैस से यहाँ के लोगों को काफी परेशानी होती है। एक दो बार ब्लास्टिंग से भी यहाँ के लोगों को क्षति पहुँची है।

मौके पर बैजू विशवकर्मा, शंभू सिंह, संजू पंडित, दीपक सिंह, शिबू मंडल, टिंकू मंडल, पंकज सिंह, पवन रविदास, राजेश मंडल, अरुण भुइयाँ, रंजीत सिंह, मोनू चौहान, सरफराज खान, राजेश रविदास आदि मौजूद थे।

Last updated: फ़रवरी 1st, 2021 by Pappu Ahmad