Site icon Monday Morning News Network

गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर एक बोलेरो से 15 पेटी अंग्रेजी शराब पकड़ाया

तोपचांची थाना क्षेत्र के मानटाँड मोड़ एनएचएआई दो पर गुप्त सूचना के आधार पर तोपचांची थाना प्रभारी सुरेश मुंडा के निर्देश पर एस आई निरज झा ने छापेमारी कर एक बोलेरो से 15 पेटी, लगभग 360 बोतल अवैध नकली अंग्रेजी शराब को पकड़ा।

इस संबंध में तोपचाँची थाना में बाघमारा एसडीपीओ नितिन खंडेलवाल ने एक पीसी कर पत्रकारों को जानकारी देते हुए बताया कि गुप्त सूचना मिली के एक सिल्वर रंग की बोलेरो संख्या बीआर06पीसी/0514 में 15 पेटी जिसमें प्रत्येक पेटी में 24 पीस इम्पेरियम ब्लू अवैध शराब की खेप जो विहार ले जाया जा रहा था पकड़ा गया।

सूचना पर त्वरित संज्ञान लेते हुए छपामारी दल गठन की गई जिसमें एस आई निरज झा, हवलदार जीतराम उरांव, धनंजय प्रसाद, सुशील पासवान एवं विजेन्द्र राम के द्वारा बोलेरो सहित शराब पकड़ लिया गया । बोलेरो में एक अन्य भी सवार था जो भागने में सफल रहा।

वहीं बोलेरो चालक ने पूछताछ में बताया कि ये लोग राजगंज के वाहन मालिक के साथ मिलकर राजकुमार एवं राजीव रंजन उर्फ अमन चौधरी खरनी बरवड्डा से खरीदकर सारा शराब विहार ले जाया जा रहा था। अपराध में संलिप्त सभी लोगों के विरूद्ध तोपचाँची थाना में मामला दर्ज कर लिया गया। शराब की अनुमानित मुल्य लगभग दो लाख रुपये बताई जा रही है।

Last updated: जनवरी 6th, 2020 by Nazruddin Ansari