Site icon Monday Morning News Network

बसों का परिचालन रहा बंद, यात्रियो को हुई परेशानी

ईसीएल के सोनपुर बाजारी प्रबंधन द्वारा पुरानी रानीगंज-सिउड़ी मार्ग को कोयला उत्खनन के लिये काट देने के बाद सोनपुर और बाजारी गाँव वालों द्वारा की जा रही प्रदर्शन का खामियाजा अब यात्रियो को भुगतना पड़ रहा है। ग्रामीणों का कहना है कि नयी सड़क एनएच60 से जाने वाली सभी बसे खुट्टाडीह मोड़ से वापस सोनपुर और बाज़ारी होकर फिर खुट्टाडीह मोड़ से रानीगंज की ओर जाये, ताकि हमलोगों को पहले की तरह आवागमन की सुविधा मिलती रहे।

जबकिं बस मालिकों को कहना है कि ये संभव नहीं है, क्योंकि खुट्टाडीह मोड़ से फिर वापस सोनपुर बाजारी की तरफ जाकर खुट्टाडीह मोड़ आकर रानीगंज की ओर जाने से एक तरफ जहाँ तेल का खर्चा बढ़ेगा, दूसरी तरफ समय भी ज्यादा लगेगा। इसलिये यह मांग जायज नहीं है, नयी सड़क पर बस पड़ाव के साथ यात्रियों को बैठने के लिये शेड भी बना दिया गया है

सोनपुर बाजारी से खुट्टाडीह मोड़ ज्यादा दूर भी नहीं है। जानकारी के अनुसार मिनी और बड़ी बसों का परिचालन रविवार को पूरी तरह बंद रहा। जिससे टोटो और छोटी वाहनों वालों की चांदी रही। आसनसोल की ओर से हरिपुर तक बसे आने के बाद वहाँ से पांडेश्वर तक आने के लिये यात्रियो को कठिनाइयो का समाना करना पड़ा।

Last updated: दिसम्बर 9th, 2018 by Pandaweshwar Correspondent