लोयाबाद बासदेवपुर कोलियरी में एक बार फिर लोडिंग के सवाल पर भाजपा विधायक ढुल्लू महतो व आजसु के जिलाध्यक्ष मंटू महतो आमने सामने हो चुके है। मंगलवार को दोनों के समर्थक बासदेवपुर कोलियरी कोलडंप में मैनुअल लोडिंग के मामले में दो दो हाथ करने को तैयार थे।
हालांकि पुलिस एवं सीआईएसएफ की सक्रियता से विवाद फिलहाल टल गया। बन्द करने वाले ढुल्लू समर्थक महिला और पुरुष भारी संख्या कोल डंप में जमा हो गये नारेबाजी करते हुए यहाँ पुरानी व्यवस्था लागू करने की मांग कर रहे थे।अगुवाई दिनेश रवानी व सुनील रॉय करते हुए कहा कि यहाँ वर्षों पहले मेनुवल लोडिंग हुआ करता था। तकरीबन 22 दंगल है। 22 दंगल के सरदार भी है। सभी को काम मिलना चाहिए।
बन्द करते देख मंटू महतो के भी शर्मथक वहाँ जमा होने लगे। भीतर ही भीतर भिड़ने की तैयारी भी होने लगी। बन्द का विरोध करने वाले कि अगुवाई करने वाले पुराने असंगठित मजदूर के सचिव शंकर केसरी उपाध्यक्ष जमील अंसारी ने कहा कि बन्द करने वाले कोई भी दंगल के सरदार नहीं है सब बाहरी लोग यहाँ नेता गिरी चमकाने आये हैं। दोनों ने कहा कि हमलोग भी मेनुवल लोडिंग के खिलाफ नहीं है। लेकिन इस समय बीसीसीएल का कोयला वासरी को जा रहा है। इसमें मेनुवल की गुंजाइश नहीं है। जबर्दस्ती यहाँ पर ट्रांसपोर्टिंग रोका जा रहा है। जिसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। हालांकि करीब तीन घण्टे के बाद बन्द समर्थकों का बासदेवपुर कोलियरी प्रबन्धन से पुलिस की मौजूदगी में वार्ता हुई। तय हुआ कि तीन अक्टूबर को जीएम कार्यालय सिजुआ में वार्ता कर समस्या का समाधान निकाला जाएगा। इसके बाद बन्द समर्थक राजी हो गए। फिर दोनों के समर्थक वहाँ से चले गए।
बताया जाता है कि बासदेवपुर में नई परियोजना की शुरूआत के बाद यहाँ से वाशरी का कोयले की ट्रांसपोर्टिंग हो रही हैं। एक दो कंपनियाँं कोयले की ट्रांसपोर्टिंग कर रही है। कोयला मुनीडीह वाशरी जा रहा है।
प्रबन्धक मौजेलाल का कहना है कि रोड सेल नहीं है। बिना रोड सेल के मेनुवल लोडिंग की गुंजाइश ही नहीं है। प्रशासनिक अधिकारियों में केंदुआडीह अंचल निरक्षक हरि शंकर सिंह लोयाबाद थानेदार चुन्नू मुर्मू सीआईएएफ इंस्पेक्टर राज लक्ष्मी वर्मा दल वल के साथ मौजद थे।