Site icon Monday Morning News Network

जनता है बेहाल, नेता खेल रहे.. विधायक-विधायक

बारिश ने खोली पोल

रानीगंज। बीते रात हुई मूसलाधार बारिश ने रानीगंज बोरो कार्यालय का पोल-खोल कर रख दी। नाले भर गए, मलबा सड़कों पर आ गया। रानीगंज रेलवे स्टेशन की स्थिति बीते रात बाढ़ की तरह हो गई थी। नेताजी शुभाष चंद्र बोस रोड में एक तरफ जहाँ पाइप लाइन तो दूसरी तरफ सड़क चौड़ीकरण की वजह से पूरे मार्ग में कीचड़ भर गई है। रानीगंज का निचला हिस्सा हुसैन नगर एवं मजार शरीफ जहाँ बीती रात जलमग्न हो गया था हिल बस्सी इलाका मैं सड़कों की मानो धज्जी उड़ गई। पक्की सड़क है या नहीं यह भी सोच का विषय बन गया है।

स्थानीय लोगों का कहना है कि हिल बस्ती, कुमर बाजार इलाके में सड़कों का काम विधायक फंड से की गई। मात्र पुराने पद्धति से सड़कों का निर्माण हुआ जिसकी वजह से यह स्थिति बन गई है। रानीगंज के पूर्व विधायक सोहराब अली ने कहा कि रानीगंज विधानसभा क्षेत्र सीपीएम के अंदर है और सीपीएम अपने विकास के मद में होने वाले खर्च को भी सही तरीके से नहीं उपयोग में ला रही है। ये इसका नतीजा है। इतना ही नहीं जब तक हम यहाँ के विधायक थे 5 वर्ष तक वर्षा के दिनों में तिरपाल, ठंड के दिनों में कंबल, पूजा के समय में वस्त्र वितरण सुश्री ममता बनर्जी के आदेशानुसार हम लोग सभी क्षेत्र में करते थे,

लेकिन पिछले 2 वर्षों से विधायक कोटे का तिरपाल, कम्बल, वस्त्र कब लाते हैं और कब बाँटा जाता है यह किसी को भी मालूम नहीं चलता। आज भी सीपीएम की योजना केडर आधारित है। हालांकि यहाँ के वर्तमान सीपीएम विधायक रुनु दत्ता ने कहा कि आरोप लगाने वाले आरोप लगाए, लेकिन वास्तविकता यह है कि जो कुछ भी आता है वह जनता में बाँट दी जाती है।

Last updated: सितम्बर 15th, 2018 by Raniganj correspondent