Site icon Monday Morning News Network

बरही विधायक अकेला ने किया रोड का शिलान्यास

चौपारण प्रखंड के सिंघरावां गाँव में लंबे समय से जनप्रतिनिधियों, ग्रामीणों एवं छात्र छात्रओं की मांग पर विधायक अकेला यादव ने तेहरा सौ मीटर पक्की एवं कालीकरण सूंदर लाल जैन हाई स्कूल तक सड़क निर्माण का शिलान्यास विधायक ने नारियल फोड़कर किया। इस कार्यक्रम में कॉंग्रेस के विधायक प्रतिनिधि गोपाल विवश्कर्मा नरेश साहू, रामलखन राणा ने अकेला यादव को फूल-माला पहनाकर जोरदार स्वागत किया।

कार्यक्रम का संचालन कॉंग्रेस ओबीसी जिला सचिव दीपक गुप्ता ने किया। विधायक को आभार एवं धन्यवाद देते हुए कहा कि इस सड़क को बनने से हम सभी ग्रामीण के साथ-साथ कई छात्रों को भी खुशी मिलेगी विधायक प्रतिनिधि गोपाल विश्वकर्मा ने विधायक से कहा कि रोड के दोनों किनारे नाली निर्माण का भी निर्माण किया जाए। विश्वकर्मा ने विधायक को ह्रदय से धन्यवाद किया विधायक ने कहा कि हम सिर्फ विकास की राजनीति करते है जाति धर्म का नही, लोगों का दर्द को समझते है, इस सड़क को बनने से रोजाना हजारों छात्र छात्रों के अलावा सिमरिया, हजारीधमना, लेडिया एवं हजारी सहित कई गाँवों के लोगों को सड़क बनने से उनकी आवागमन करने में परेशानी नहीं होंगी। सड़क निर्माता कंपनी के अधिकारी से कहा कि सड़क की गुणवत्ता में कोई कमी नहीं आनी चाहिए। हेमन्त सरकार जनता से किये वादे को पूरा कर रही हैं, हमारी सरकार गाँव के अंतिम व्यक्ति तक सरकारी योजनाओं को लाभ पहुँचा रही हैं। इस क्षेत्र के विकास के लिए मैं हमेशा कटिबद्ध रहूँगा।

इस अवसर पर विधायक प्रतिनिधि गोपाल विश्वकर्मा, मिनहाज मेंहदी, जानकी यादव, प्रखंड अध्यक्ष विकास यादव सांसद प्रतिनिधि राजेन्द्र चन्द्रवंशी पंचायत सचिव नरेश साव, पंसस सियाराम सिंह, अनिल सिंह, रामलखन राणा, नौशाद आलम, नकुल रजक, राजेन्द्र रजक, रामभजन साव, महादेव साव, अनिल सिंह, संतोष भुंइया, डॉ० मेघु प्रसाद, अशोक जैन, राजेन्द्र यादव, बहादुर राणा, संतोष रजक, श्रवण कुमार, ब्रमदेव साव, हरीश कुमार, अमित कुमार, पिंटू कुमार, करण रविदास, बिट्टू शर्मा सहित ग्रामीण के साथ-साथ कई महिला पुरुष शामिल थें।

केंद्र सरकार की मंहगाई के विरुद्ध बरही विधायक ने निकाला पदयात्रा


चौपारण अखिल भारतीय कॉंग्रेस कमिटी एवं झारखंड प्रदेश कॉंग्रेस कमिटी के निर्देशानुसार मंहगाई के विरुद्ध चल रहे, देशव्यापी जन जागरण अभियान एवं कृषि कानून को वापस लेने की घोषणा के ऊपरांत शनिवार को प्रखण्ड कॉंग्रेस कमिटी के नेतृत्व में मंहगाई के विरोध एवं किसानों के जीत के खुशी में पद यात्रा निकाली गई। पद यात्रा कॉंग्रेस कार्यालय विधायक आवास से शुरू होकर ब्लॉक मोड़ में सभा के साथ समापन हुआ। पद यात्रा में बरही विधायक सह निवेदन समिति के सभापति उमाशंकर अकेला के नेतृत्व में प्रखण्ड अध्यक्ष की अध्यक्षता में सभा को सम्बोधित करते हुए बरही विधायक उमाशंकर अकेला यादव ने मंहगाई के विरुद्ध केंद्र सरकार पर साधा निशाना और कहा कि मोदी सरकार में महँगाई कम नहीं हो रहा हैं। जिसके कारण खासकर मध्यमवर्ग एवं गरीब वर्ग के लोगों का जीना मुश्किल हो रहा है। गरीबों के थाली से दाल तो छोड़िए पेट भर खाना भी गायब हो जा रहा है। पेट्रोल डीजल एवं रसोई गैस के मूल्य में हुई अप्रत्याशित वृद्धि के कारण कमर टूट गई। इस पद यात्रा में मनोज सिंह, बीरबल साव, अभिमन्यु प्रसाद भगत, दीपक गुप्ता, मनोज यादव महामंत्री प्रहलाद सिंह, गिरजा राणा, नकुल रजक सहित कॉंग्रेस के कई कार्यकर्ता उपस्थित थे।

Last updated: नवम्बर 20th, 2021 by Aksar Ansari