Site icon Monday Morning News Network

बरही विधायक अकेला ने टेबल टेनिस खिलाड़ियों को किया सम्मानित

झारखंड राज्य टेबल टेनिस रैंकिंग चैंपियनशिप जमशेदपुर के जेआरडी स्पोर्ट्स कॉम्लेक्स पिछले 22 से 24 अगस्त को आयोजित किया गया था। जिसमें हज़ारीबाग जिला टेबल टेनिस संघ के ग्यारह सदस्यीय टीम के खिलाड़ियों ने भाग लिया था। हज़ारीबाग के टेबल टेनिस खिलाड़ियों ने अच्छा प्रदर्शन करते हुए मैडल प्राप्त किया। इस अवसर पर बरही विधायक उमाशंकर अकेला ने विजेता खिलाड़ियों को सम्मानित किया। अंडर इलेवन में राजबीर गोयल ने ब्रॉन्ज, अंडर 13 में मुकुंद बादल ने सिल्वर और अन्वी गोयल ने सिल्वर मेडल जीत हासिल किया। बरही विधायक अकेला यादव ने खिलाड़ियों को मेडल पहना कर सम्मानित किया साथ मे खिलाड़ियों को बधाई शुभकामनाएं दिया। बताया आप ऐसे ही परिश्रम जारी रखे और हज़ारीबाग का नाम रोशन करें।इस अवसर पर विधायक प्रतिनिधि संजय कुमार, हज़ारीबाग जिला टेबल टेनिस संघ के कार्यकारी अध्यक्ष सह झामुमो नेत्री रुचि कुजुर, उपाध्यक्ष अनुप राजेश लकड़ा, सयुंक्त सचिव सह अंतरराष्ट्रीय अंपायर रविंद्र कुमार, कोच ज्योति यादव, सुमन सिंह इत्यादि उपस्थित थे। तत्पश्चात रुचि कुजुर ने उपायुक्त के सम्मुख टेबल टेनिस और मौलाना आजाद इंडोर स्टेडियम से जुड़ी समस्याओं से अवगत कराया। उपायुक्त ने आश्वासन दिया कि जल्द इंडोर स्टेडियम से संबंधित समस्याओं को दूर किया जाएगा।

Last updated: सितम्बर 17th, 2022 by Aksar Ansari