Site icon Monday Morning News Network

बर्द्धमान विश्वविद्यालय के शिक्षक द्वारा छात्राओं को भय दिखाकर शारीरिक संबंध बनाने का आरोप, शिक्षक के खिलाफ विभागीय जाँच के निर्देश

बर्द्धमान। बर्द्धमान विश्वविद्यालय के एक शिक्षक के खिलाफ छात्राओं को भय दिखा कर संबंध बनाने का मामला सामने आया है। कुछ दिन पहले शिक्षक के छात्रा के साथ अभद्र बातचीत करने ऑडियो क्लिप्स एक छात्रा ने विश्वविद्यालय के उपाचार्य को ईमेल कर भेजी थी। साथ ही शिक्षक के खिलाफ लिखित आरोप भी ईमेल पर भेजा गया था। इस मामले मेें बर्द्धमान विश्व विद्यालय प्रबंधक अंग्रेजी विभाग के शिक्षक अंशुमान कर के खिलाफ विभागीय जाँच का निर्देश दिया गया है।

घटना के संबंध में विश्वविद्यालय के सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार 22 जुलाई को बर्द्धमान विश्वविद्यालय के अंग्रेजी विभाग के शिक्षक अंशुमान कर के खिलाफ छात्राओं को डर दिखाकर उसके साथ शारीरिक संबंध रखने का लिखित शिकायत ईमेल के द्वारा उपाचार्य को भेजा गया था । आरोप की जानकारी मिलने के बाद शिक्षक ने छात्राओं को कर्म और शिक्षा जीवन से भविष्य खराब करने की धमकी दी थी। उक्त ईमेल के साथ एक ऑडियो क्लिप्स भी दिया गया था।

घटना को लेकर सोशल मीडिया फेसबुक पर एक छात्रा और शिक्षक के बीच शारीरिक संबंध रखने के वीडियो भी वायरल हुआ था। ऑडियो क्लिप्स से पता चला है कि उक्त शिक्षक कविता लिखकर विश्वविद्यालय के अंग्रेजी विभाग के छात्राओं के साथ शारीरिक संबंध रखने की प्रयास करते थे और छात्राओं को भविष्य खराब करने का भय दिखाया करता था। शिक्षक के खिलाफ आरोप मिलने पर जाँच के लिए विश्वविद्यालय प्रबंधक एक कमिटी गठन किया था। सभी रिपोर्ट आने पर उक्त शिक्षक के खिलाफ विभागीय जाँच का निर्देश दिया गया है। हाईकोर्ट के एक अवसर प्राप्त जज को उक्त घटना की जाँच करने का जिम्मा दिया गया है । जाँच रिपोर्ट प्रबंधक कमिटी को दिए आने तक शिक्षक विश्वविद्यालय में शिक्षा संबंधित कोई भी कार्य नहीं कर पाएंगे। इस की जानकारी विश्व विद्यालय प्रबंधक कमिटी ने दिया है।


निज संवाददाता रमेस कुमार गुप्ता, बुदबुद

Last updated: सितम्बर 9th, 2020 by News Desk Monday Morning