Site icon Monday Morning News Network

मुख्य पुजारी की मौत के बाद कैसे संचालित होगी बरदही काली मंदिर मुद्दे पर हुई बैठक

फाइल फोटो

रानीगंज -वार्ड नंबर 36 के बरदही स्थित बरदही काली मंदिर के पुजारी भोला बाबा की मृत्यु के पश्चात मंदिर को संचालित करने एवं साथ ही साथ काली पूजा किस प्रकार से व्यवस्थित ढंग से किया जाए इस विषय को लेकर चल रहे स्थानीय निवासियों के आपसी द्वंद को मिटाने के लिए शनिवार रानीगंज थाना प्रभारी सुब्रतो घोष एवं रानीगंज आसनसोल नगर निगम के मेयर परिषद सदस्य स्वास्थ्य डिबेन्दु भगत के नेतृत्व में एक बैठक की गई ।यह बैठक मंदिर प्रांगण में की गई। इस बैठक में रानीगंज थाना के एएसआई आनंद कुमार स्थानीय टीएमसी कार्यकर्ता भानु बनर्जी के अलावा नागरिक गण उपस्थित थे ।

बैठक के दौरान थाना प्रभारी सुब्रतो घोष ने बताया की काली पूजा तथा छठ पूजा को संचालित करने के लिए पुरानी कमेटी ही फिलहाल कार्य करेगी पुरानी कमेटी में नए कुछ लोगों को जोड़ दिया जाएगा । साथ ही साथ छठ पूजा के पश्चात एक नई कमेटी सर्वसम्मति से गठित की जाएगी। उस कमिटी को ना मानने पर जरूरत पड़ने पर वोटिंग कर एक ट्रस्ट बनाई जाएगी। जिसके द्वारा मंदिर संचालित की जाएगी। दूसरी और स्थानीय लोगों ने मंदिर परिसर क्षेत्र में असामाजिक क्रियाकलाप जैसे गांजा शराब के सेवन जुआ सट्टा का खेल पर रोक लगाने के लिए भी पुलिस से आवेदन किया। विषय को लेकर थाना प्रभारी ने कहा अगर किसी भी असामाजिक गतिविधियाँ यहाँ पर दिखाई पड़ती है तो तत्काल इसकी खबर रानीगंज पुलिस को दी जाए पुलिस तत्काल कार्यवाही करेगी

Last updated: नवम्बर 4th, 2018 by Raniganj correspondent