Site icon Monday Morning News Network

बरदही छठ घाट का अब तक साफ-सफाई पूरा नहीं, व्रतियो में नारजगी

बर्दाही घाट में गन्दगी

छठ पूजा को लेकर छठ व्रतियो के साथ ही आस्थावान लोगों में जहाँ उत्साह दिख रहा है, वहीं दूसरी ओर सुप्रसिद्ध रानीगंज के बरदही छठ घाट का अब तक साफ-सफाई पूरा नहीं होने के कारण आशंका भी बनी हुई है. जबकि इस छठ घाट को बनाने में लगभग 40,00000 (चालीस लाख) रुपए आसनसोल नगर निगम की ओर से खर्च की गई है.

स्थानीय लोगों का आरोप है कि पिछले 2 दिनों पहले आसनसोल के मेयर जितेंद्र तिवारी ने इस अंचल के वर्षों पुरानी मांग को क्रियान्वित करते हुए यहाँ एक सुंदर पार्क का उद्घाटन किया. घाट के अनेक हिस्सों को नवनिर्माण किया. लेकिन घाट के अन्य किनारो पर आज भी गंदगी का अंबार है. उद्घाटन की गई पार्क देख-रेख के अभाव में अभी से ही दुर्दशा का शिकार हो रही है.

यह भी आरोप लगाया गया कि अस्पष्ट रूप से स्थानीय लोगों को एवं बोरो कार्यालय के कर्मियों को पार्क और इस सरोवर का देखरेख का जिम्मेदारी भी दी गई. लेकिन उद्घाटन के पश्चात इस पार्क का सुध लेने वाला भी कोई नहीं है. यहाँ के मॉर्निंग वॉकर के सदस्यों ने कहा कि इस इलाके की देखरेख के लिए स्थानीय लोगों को लेकर कमेटी गठित की जानी चाहिए. जैसा कि रोबिन सैन स्टेडियम के लिए की गई है.

हम लोग आज यहाँ छठ के दरमियान सेवा मूलक कार्यों की जायजा लेने आए थे. इस पार्क का सौंदर्यीकरण देखकर बेहद खुशी हुआ. लेकिन जिस रूप से पार्क को उपेक्षित देखा उससे काफी दुःख भी हुआ. वहीं एक व्यक्ति ने नाम न छापने के शर्त पर कहा मेयर जितेंद्र तिवारी के भय से मात्र काम होता है, इस इलाके के पार्षद निष्क्रिय हैं. अन्यथा उस दिन के उद्घाटन के पश्चात इसका और भी सौंदर्यीकरण होता.

Last updated: नवम्बर 12th, 2018 by Raniganj correspondent