Site icon Monday Morning News Network

राम नाम से गूंजता रहा कुल्टी क्षेत्र

रामनवमी जुलुश में शामिल भाजपा नेता

नियामतपुर । विश्व हिन्दु परिषद के कुल्टी प्रखंड की ओर से रामनवमी के अवसर पर हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी एक इतिहासीक विशाल बाइक रैल्ली का आयोजन किया गया। जिसमें हजारों की तादाद में बाइक पर सवार युवाओ ने इस रैली में भाग लिया। जय श्री राम के नाम से पूरा बराकर, कुल्टी, नियामतपुर, सीतारामपुर गूंज उठा। जगह- जगह रैली के स्वागत के लिये लोगों ने पीने के पानी, शर्बत, फल- फूल देकर सम्मानित किया। रैली को ध्यान में रखते हुए कुल्टी थाना दल- बल के साथ रैली पर नज़र बनाये हुए थी। बराकर मारवाड़ी विद्यालय मैदान से रैली प्रारम्भ होकर बराकर स्टेशन रोड बैगुनिया कुल्टी नियमतपुत से चभका होते हुये सीतारामपुर शिव मन्दिर में जाकर समाप्त हुई। इस बाइक रैली को देखने के लिए बराकर से सीतारामपुर तक सड़क के दोनों ओर लोग पलके बिछाए बैठे थे। रैली में राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा के साथ गेरुवा झंडा लिए लोग जय श्री राम के नारों के साथ आगे बढ़ते गए। शांतिपूर्ण तरीके से बाइक रैली समाप्त हुई। इस रैली में बराकर कुल्टी क्षेत्र से आरएसएस, भाजपा सहीत सभी हिन्दू संघटन के युवा कार्यकर्ता शामिल थे। रैली में विश्व हिंदू परिषद कुल्टी प्रखंड के अध्यक्ष श्री राम सिंह, उपाध्यक्ष कल्याण चटर्जी, जितेन बाउरी, पिंटू सुहासरिया, निरंजन कुशवाहा, सचिव पिंटू प्रियदर्शनी, बबलू पटेल, संतोष वर्मा, राजीव पराशर, मुरलीधर त्रिवेदी, संदीप गुप्ता, चंदन साव, बसकी नाथ साव, रतन अग्रवाल का अहम योगदान रहा।

Last updated: मार्च 26th, 2018 by News Desk