Site icon Monday Morning News Network

बराकर नदी में डूबे पुलिस जवान का शव मिला

धनबाद – बराकर नदी में डूबे पुलिस जवान के शव को गाँव के ही ग्रामीण गौतखोरो ने खोज निकाला,

बड़ाकर नदी में साइबर अपराधी को पकड़ने के दौरान पुलिस जवान संदीप मंडल बराकर नदी में कूद गए और पानी में ही डूब गए थे तत्पश्चात जवान के शव को बड़ाकर नदी में एनडीआरएफ की टीम खोज कर रही थी और सफलता से कोसों दूर रही थी
जबकि तीन दिन के बाद आज चौथे दिन स्थानीय ग्रामीण गोताखोरों ने मृत जवान के शव को खोज निकाला।वहीँ ये सभी ग्रामीण गोताखोर जामताड़ा के चितामी गाँव के निवासी हैं।बराकर नदी में आज इनलोगों की बीस सदसीय की टीम ने सुबह से ही खोजबीन आरम्भ करी
और दोपहर को सफलता मिली।वहीँ गोताखोरों ने बताया की जहां जवान डूबा था वहां से लगभग तीन सौ मीटर की दूरी पर जवान का शव गहराई में एक पत्थर के निचे गोफ में फंसा था।और उसे काफी मशक्कत के बाद निकाला जा सका हैँ वहीँ जवान का शव बरामद होने के बाद पुलिस ने भी राहत की सांस ली है।बाद में टुंडी पुलिस ने इस ऑपरेशन में शामिल सभी गोताखोर ग्रामीण की टीम को को पगड़ी बांध कर सम्मानित किया और प्रशंसा किया

Last updated: जनवरी 21st, 2024 by Arun Kumar