बराकर/कुल्टी। बराकर पुलिस हिरासत में अभी अरमान अंसारी का मौत मामला ठंडा भी नहीं हुआ था, की बुधवार को एक अन्य आरोपी श्यामल बाउरी की मौत की अफवाह ने एक बार फिर बराकर को रणक्षेत्र में तब्दील कर दिया। विधि व्यवस्था बनाये रखने को बराकर में पहले से मुस्तैद पुलिस बल ने आगजनी और हुड़दंग मचाने वालों को सख्ती के साथ खदेड़ दिया।
घटना के संदर्भ में बताया जाता है कि बीते सोमवार को मृतक अरमान अंसारी के साथ श्यामल बाउरी को भी बराकर पुलिस ने चोरी के मामले में हिरासत में लिया था। परिजनों ने आरोप लगाया है कि सोमवार की रात बराकर फांड़ी में मारपीट करने के बाद अरमान और श्यामल को रात 11 बजे कुल्टी थाना लाया गया वहाँ भी दोनों के साथ बर्बरतापूर्ण पिटाई किया गया, बताया जाता है कि अरमान के मौत के बाद आनन फानन में पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को छोड़ दिया गया, इधर श्यामल की बिगड़ती स्थिति को देखते हुए परिजनों ने उन्हें आसनसोल जिला अस्पताल के सीसीयू में भर्ती कराया गया है, जहाँ उसकी भी हालत चिंताजनक बनी हुई है। इधर बुधवार को श्यामल की मौत की झुठी खबर पुनः आग की तरह फैल गई, जिससे आक्रोशित लोगों ने पुनः पुलिस के विरुद्ध नारेबाजी करते हुए बेगुनिया मोड़ को अवरुद्ध कर आगजनी शुरू कर दिया। इधर परिजनों द्वारा श्यामल की जिंदा होने की सूचना देने के बाद आक्रोशित लोग शांत हुए।