Site icon Monday Morning News Network

पंचायत चुनाव को देखते हुए विकास कार्यो में तेजी

शिलान्यास करते विधायक व एडीडीए चेयरमेन

सलानपुर क्षेत्र में कई योजनाओं का शिलान्यास, महीने से टूटा पुल भी शामिल

सलानपुर -पंचायत चुनाव को देखते हुए बाराबनी विधायक विधान उपाध्याय एवं अड्डा के चेयरमैन तापस बनर्जी ने सलानपुर ब्लॉक में विभिन्न योजनाओं का शिलान्यास किया. कई महीने से टूटे लोरकेशिया पुल भी अब बनने जा रही है. आसनसोल-दुर्गापुर विकास प्राधिकार (अड्डा) के चेयरमेन तापस बनर्जी ने इसकी घोषणा पहले ही कर चुके है. जिसका शुभ उद्घाटन बुधवार को किया गया. जानकारी के अनुसार पिछले साल 26 जुलाई महीने में भारी बारिश के कारण सलानपुर ब्लॉक के कल्याणग्राम और लोरकेशिया को जोड़ने वाला उक्त पुल टूट गया था. जिससे लोगों को काफी महीने तक असुविधा से गुजरना पड़ा. कल्याणग्राम से किसी भी मरीज को अस्पताल ले जाने में 3 किलोमीटर घूमकर जाना पड़ता था. जबकि इस रास्ते 20 से 22 हजार लोग दिनभर आना-जाना करते है. इसी सड़क में डाबर मोड़ कुसुमकनाली से होते हुए एक बस भी चल रही थी. पुल टूट जाने के कारण बस को बंद करना पड़ा. इसी असुविधा को देखते हुए बाराबनी विधायक के प्रतिश्रुति से इस पुल का शिलान्यास किया गया. अड्डा के चेयरमेन तापस बनर्जी एवं बाराबनी के विधायक विधान उपाध्याय ने संयुक्त रूप से नारियल फोड़कर इस पुल का शिलान्यास किया.

ग्रीन सिग्नल मिलने के बाद शुरू हुआ कार्य

तापस बनर्जी ने बताया कि काफी दिनों से पुल निर्माण के काम को लेकर प्रयास किया जा रहा था, लेकिन कुछ टेंडर के कारण काम शुरू नहीं किया जा सका. लेकिन अब ग्रीन सिग्नल मिलने के बाद पुल के काम को शुरू किया गया. इस काम को करने के लिए अड्डा द्वारा 1 करोड़ 24 लाख की राशि दी गयी है और आठ महीने में सेतु का निर्माण पूरा किया जाएगा. साथ ही सलानपुर क्षेत्र में कई स्थानों में सड़क का भी शिलान्यास किया गया. रूपनगर में 22 लाख रुपए से 4500 मीटर पक्की सड़क का निर्माण किया जा रहा है. दूसरी ओर जीतपुर देशबंधु पार्क में 25 लाख रुपएे कि लागत से सड़क बन रही है.

किसी भी क्षेत्र के विकास का पहला पैमाना सड़क होता है

बाराबनी विधायक ने बताया कि तृणमूल सरकार की ओर से हर क्षेत्र में तेज गति से विकास का काम किया जा रहा है. किसी भी क्षेत्र और जिला में विकास का सबसे पहला पैमाना सड़क होता है, जब गाँव में सड़क दुरुस्त रहेगी, तभी गाँव का संपूर्ण विकास हो सकेगा. इस मौके पर सलानपुर ब्लॉक अधिकारी तपन सरकार, अड्डा के कई इंजीनियर, सलानपुर पंचयात समिति के सभापति श्यामल मजूमदार, सलानपुर थाना के ऑफिसर इंचार्ज पी.गांगुली, रूपनारायणपुर फांड़ी के ऑफिसर इंचार्ज सिकन्दर आलम, जीतपुर पंचयात प्रधान अपर्णा रॉय, उप-प्रधान तापस चौधरी, सलानपुर ब्लॉक तृणमूल अध्यक्ष मोo अरमान, समजसेवी भोला सिंह, सुजीत मोदक समेत कई स्थानीय लोग उपस्थित थे.

Last updated: मार्च 21st, 2018 by kajal Mitra