Site icon Monday Morning News Network

“पुलवामा हमला” की बरसी पर बाराबनी तृणमूल ने दी वीर शहीदों को श्रद्धांजली

बाराबनी। जम्मू कश्मीर के पुलवामा में 14 फरवरी 2019 को सीआरपीएफ जवानों पर हुए आतंकी हमले में शाहिद जवानों की बरसी पर बाराबनी ब्लॉक तृणमूल कांग्रेस ने शहीद हुए जवानों को भावभीनी श्रद्धांजलि दी।

बाराबनी तृणमूल कांग्रेस अध्यक्ष असित सिंह के अध्यक्षता में पार्टी कार्यकर्ताओं ने मंगलवार की संध्या बाराबनी ब्लॉक स्थित पानुडिया पंचायत के निकट बाराबनी तृणमूल पार्टी कार्यालय से गौरांगडीह हाटतोला तक मोमबत्ती जुलसु निकाल कर सभी आतंकी हमले में शहीदों हुवे वीर जवानों को नम आंखों से श्रद्धांजलि दी।

इस दौरान पानुडिया पंचायत प्रधान राजेश हासदा, उपप्रधान बिस्वजीत सिंह समेत कई अन्य मौजूद थे।

असित सिंह ने कहा की देश के लिए अपनी प्राणों की आहुति देने वाले वीर जवानों को देश हमेशा याद रखेगी,

केंद्र की सरकार आज तक इस हमलें की साजिश और सच्चाई से पर्दा नही हटा सकी, उन्होंने कहा कि

“इस ब्लैक” दिवस के लिए केंद्र की भाजपा सरकार जिम्मेवार है, चुकी देश की ख़ुफ़िया विभाग ने पहले ही अनहोनी के लिए सजग कर दिया था।

फिर भी सेना को एयर लिफ्ट की जगह सड़क मार्ग से भेजा जाना आज भी रहस्य है।

केंद्र सरकार आज तक ये नही बता पाई की हमलें में इस्तेमाल आरडीएक्स कहा से आया था।

हालांकि देश के बहादुर जवानों की बलिदान को हर भारतीय याद रखेगा, आज उन सभी वीर जवानों को उनके बलिदान के लिए भावभीनी श्रद्धांजलि दी गई।

Last updated: फ़रवरी 15th, 2023 by Guljar Khan