Site icon Monday Morning News Network

पड़ोस में कोई भूखा ना सोये और ना ही वस्त्र विहीन हो – अजय मंडल

बच्चो को वस्त्र देते थाना प्रभारी

सालानपुर -त्यौहार पूजा और समाज की हर छोटी-छोटी कमियों को पूरा करने वाला एक गरीब ही हो सकता है । समाज के उच्च पदों पर विराजमान अमीरों को कम से कम इतना जरुर सोचना चाहिए की पड़ोस में कोई भूखा ना सोये और ना ही वस्त्र विहीन हो उक्त बातें शुक्रवार को बाराबनी थाना प्रभारी अजय कुमार मंडल ने अपने थाना क्षेत्र के काशीडांगा स्थित पुलिस द्वारा संचालित जागृति शिक्षा केंद्र में वस्त्र वितरण के दौरान कही, उन्होंने कहा बंगाल की सबसे बड़ी त्यौहार दुर्गा पूजा है ।

ऐसे में कोई बिना वस्त्र ना रह जाए इसके लिए बाराबनी थाना की ओर से आज 30 बच्चों समेत चार शिक्षिकाओं को नए वस्त्र उपहार स्वरूप दिए गए । जिसमें बच्चों को पेंट, शर्ट, फ्रॉक, तथा शिक्षिकाओं को साड़ी दिया गया । उन्होंने कहा कि वर्षों पूर्व पुलिस की प्रयास से जागृति शिक्षा केंद्र की स्थापना किया गया था । जिसका मूल उद्देश्य शिशु श्रमिक के लिए शिक्षा का अलख जगाना था, जो आज तक निरंतर जारी है ।

जागृति शिशु शिक्षा केंद्र में अत्यंत गरीब और शिशु श्रमिक की दंश झेल रही बच्चों को मुख्य धारा से जोड़कर उन्हें शिक्षा के लिए प्रेरित करती है । जागृति केंद्र की स्थापना वर्ष 2002 में तत्कालीन बर्धमान जिला पुलिस अधीक्षक बी एन रमेश(आईपीएस) के कर कमलों से संपन्न हुआ था । विगत 16 वर्षों से इस स्कूल की देख रेख पुलिस द्वारा की जा रही है ।

तत्काल आसनसोल दुर्गापुर पुलिस कमिश्नरेट गठन के बाद से ऐसे ही अनेक शिक्षा संस्थान को पूरे पश्चिम बर्धमान जिला में बढ़ावा मिली है ।आगामी दिनों में जागृति शिक्षा केंद्र को और भी समृद्ध बनाने के लिए प्रयास किया जायेगा । मौके पर समाजसेवी निमाई मित्रो समेत अन्य पुलिस अधिकारी उपस्थित थे ।।

Last updated: अक्टूबर 12th, 2018 by Guljar Khan