Site icon Monday Morning News Network

ममता बनर्जी की योजनाओं का करें प्रचार उसी से जीतेगी तृणमूल – शिवदासन दासु

बाराबनी -हिंदी फिल्मों की गुजरे जमाने की अभिनेत्री मुनमुन सेन ने मंगलवार को अपना चुनाव अभियान शुरू कर दिया उसी क्रम में आज बुधवार को भी एक सभा की गयी । मुनमुन तृणमूल कॉंग्रेस के टिकट पर आसनसोल लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र से उम्मीदवार है। आगामी लोकसभा चुनाव को देखते हुए बाराबनी ब्लॉक सभापति असित सिंह के नेतृत्व में बाराबनी ब्लॉक स्थित दोमहानी सभागार में बुधवार को तृणमूल कर्मी सभा का आयोजन किया गया।

इस सभा में मुख्य रूप से तृणमूल आसनसोल लोकसभा प्रार्थी मुनमुन सेन, पश्चिम बर्द्धमान जिला तृणमूल सभापति बी शिव दासन दासु, सालानपुर ब्लॉक तृणमूल कॉंग्रेस के सभापति मोo आरमान, संयुक्त रूप से आगामी लोकसभा चुनाव में प्रचंड बहुमत से मुनमुन सेन जीत दिलाने के लिए तृणमूल कर्मियों का हौसला बुलंद किया जहाँ मौके पर बराबानी ब्लॉक के हजारों कर्मियों ने तृणमूल को बाराबनी विधानसभा से भारी बहुमत दिलाने का आश्वासन दिया।

आसनसोल को देंगे नया उपहार

तृणमूल आसनसोल प्रार्थी मुनमुन सेन ने कहा सबका साथ रहने का वादा किया साथ ही आसनसोल को नया उपहार देंगे, इसके लिए आप सभी मिलकर आसनसोल लोकसभा से एक मजबूत सांसद बनाएंगे जो आपकी हितों का ख्याल रखेगी।

ममता बनर्जी की योजनाओं का करें प्रचार

इस अवसर पर उपस्थित पश्चिम बर्द्धमान जिला तृणमूल सभापति बी शिव दासन दासु ने कहा कि सभी कर्मियों को एक जुट होकर काम करना होगा, सभी ग्राम पंचायत में बूथ मीटिंग करना होगा, कर्मी समर्थक को घर जाकर दीदी की सभी योजनाओं का दिया हुआ लीफलेट लेकर जाना होगा, पार्टी को मजबूत करना होगा इसी में देखिए पार्टी बहुमत वोट से जीतेंगे।

इस बार आश्चर्यचकित करेगा बाराबनी क्षेत्र

बाराबनी क्षेत्र के माकपा एव भाजपा से आये हुए बाराबनी ब्लॉक के विभागाध्यक्ष तथा बाराबनी ब्लॉक तृणमूल के अध्यक्ष असित सिंह ने सभी कर्मियों को कहा कि सिर्फ जिंदाबाद के नारे लगाने से कोई भी नेता नहीं होता है कोई भी कर्मी मान सम्मान और अभिमान के लिए आपस में ना लड़े और ना ही एक दूसरे के कार्य में हस्तक्षेप करें ।उन्होंने कहा कि बीते लोकसभा चुनाव में 900 से 1000 वोट से बाराबनी में तृणमूल की हार हुई थी। इस बार आंकड़ा आश्चर्यचकित कर देने वाला होगा।

इस अवसर पर जिला परिषद पूजा मांडी,पानुरिया पंचायत उप-प्रधान विश्वजीत सिंह समेत अन्य उपस्थित थे।

Last updated: मार्च 20th, 2019 by kajal Mitra