Site icon Monday Morning News Network

ईसीएल के कोयला खदानों में विस्फोटक के प्रयोग से कालीमंदिर में आई दरार, बाराबनी विधायक ने किया मंदिर का दौरा

सलानपुर। सलानपुर के अमरा कजन काली मंदिरों के परिसर में जमीन में दरार आने से मंदिर समिति के सदस्यों में दहशत फैल गई। मंदिर समिति ने बाराबनी के विधायक को इसकी जानकारी दी । स्थानी लोगों ने बताया कि यह मंदिर कई साल पुराना मंदिर है, इसके आस-पास ईसीएल के समडी खुले कोयला खदान है। ओ सी पी खदानों से ईसीएल कोलियरी द्वारा कोयला निकालने के लिए विस्फोटकों का उपयोग किया जाता है, जिससे आस-पास के गाँवों समेत मंदिर में दरारें आ गई हैं।

मंदिर में पूजा करने के लिए आस-पास के गाँवों के हजारों लोग आते हैं। मंदिर के बगल में एक स्मशान घाट भी है जहाँ सामडी, फुलबेरिया,अलकुशा सहित आसपास के कई गाँवों के लोग इस श्मशान में दाह संस्कार के लिए लाते हैं और इस बिस्फोटक के कारण यह श्मशान भी टूटा हुआ है, इसलिए इसे संरक्षित करना बहुत जरूरी है क्योंकि यहाँ केवल एक श्मशान है। जिसके कारण बृहस्पतिवार को सुबह बाराबनी के विधायक विधान उपाध्याय ने मौके पर पाउच कर मंदिर परिसर और खुले मुँह वाली खदानों का निरीक्षण करने आए थे।

विधायक ने कहा कि ईसीएल के आला अधिकारी से बात कर मसला सुलझा लिया जाएगा। साथ ही शनिवार को फिर एक मीटिंग बुलाई गई । मामले पर आज थोड़ी चर्चा हुई।

हालांकि प्रबंधक ने कहा कि शोनपुर बाजार की आवंटित भूमि के अनुसार ही पूरे लाहट गाँव को लिया जाएगा और उनके पुनर्वास की व्यवस्था की जाएगी।

बैठक में विधायक के साथ सलानपुर ईसीएल के महाप्रबंधक अमितंजन नंदी, प्रबंधक प्रभात कुमार, एजेंट मदन मोहन कुमार, जिला परिषद के कार्यकारी अध्यक्ष मोहम्मद अरमान, कोयला खनन श्रमिक नेता दिनेश लाल श्रीवास्तव, समडी पंचायत प्रमुख जनार्दन मण्डल, एवं मंदिर कमिटी के सभी सदस्य मौजूद थे।

Last updated: अगस्त 5th, 2021 by News-Desk Asansol