Site icon Monday Morning News Network

बाराबनी विधायक ने संग्रामगढ़ में सामुदायिक भवन का किया शिलान्यास

सालानपुर । सालानपुर ब्लॉक अंतर्गत सामडीह पंचायत के संग्रामगढ़ गाँव में रविवार को बाराबनी विधायक विधान उपाध्याय ने आम जनता के लिए सामुदायिक भवन का शिलान्यास किया । स्थानीय लोगों द्वारा क्षेत्र में शादी विवाह एवं सामाजिक कार्यक्रम के आयोजन हेतु एक सामुदायिक भवन की मांग की थी।

जनता की मांगों को पूरा करते हुए विधायक विधान उपाध्याय ने सामुदायिक हॉल की आधारशिला रखी एवं स्वयं अपने हाथों से भवन के निर्माण कार्य में ईंट लगाकर कार्य का शुभारंभ किया। साथ ही विधायक ने संग्रामगढ़ गाँव का पैदल भ्रमण कर आम जनमानस की शिकायतों को सुनाएवं उन्हें पूरा करने का आश्वासन दिया । जहाँ विधायक ने कहा कि गाँव के लोगों को समारोह जैसेविवाह, भोज एवं अन्य कार्यक्रमों में बहुत परेशानियों का सामान करना पड़ता था, इसलिए क्षेत्र के आम जनता एवं गरीब परिवारों के लिए सामुदायिक भवन का निर्माण किया जा रहा है। साथ ही गाँव भ्रमण के दौरान ग्रामीणों ने अन्य समस्या भी सामने रखी जिसमें पेयजल, नाली, सड़क और आवास है। में सभी ग्रामीणों को आश्वस्त करता हूँ उनकी सभी समस्याओं को बहुत जल्द हल कर दिया जाएगा। “हमारी पार्टी का एकमात्र लक्ष्य विकास है,”मुख्यमंत्री ममता बनर्जी विकास के अलावा और कुछ नहीं जानतीआ है। इसलिए में प्रत्येक दिन घर-घर जाकर लोगों की समस्याओं से अवगत होकर उसका निदान करने का प्रयास कर रहा हूँ।

मौके पर जिला परिषद विभागाध्यक्ष मो०अरमान,सामडीह पंचायत प्रधान जनार्दन मंडल,उप-प्रधान अनामिका मंडल,स्वपन मंडल,गौरांगो तिवारी समेत अन्य उपस्थित रहे ।

Last updated: सितम्बर 6th, 2020 by Guljar Khan