सालानपुर। बाराबनी के विधायक विधान उपाध्याय ने शुक्रवार एडिडिए कोष से लगभग 42 लाख रुपए की लागत से खुदिका गाँव में शिलाअना दुर्गा मंदिर के समीप सामुदायिक भवन के कार्य का शिलान्यास किया गया एवं जिला परिषद कोष से 1 लाख 10 लाख रुपये की लागत से स्वागत द्वार का उद्घाटन किया ।
विधायक विधान उपाध्याय ने कहा कि खुदिका गाँव के लोग पेयजल एवं सामुदायिक हॉल की मांग की थी । क्षेत्र की पानी की समस्या हल हो गई है । एवं आज सामुदायिक हॉल का भी आज कार्य का सुभाराम्भ किया गया है । रूपनारायणपुर क्षेत्र में बंगाल-झारखंड सीमा पर आज एक स्वागत द्वार का उद्घाटन किया गया। इस द्वार का निर्माण मेरे निर्वाचन क्षेत्र में रूनाकुड़ा घाट और रूपनारायणपुर नाका पॉइंट पर किया गया है ।
इस अवसर पर जिला परिषद के पदाधिकारी मोहम्मद अरमान, सालानपुर ब्लॉक तृणमूल कॉंग्रेस के महासचिव भोला सिंह, तृणमूल नेता फुचू बाउरी, सुबीर नंदी, बप्पा मंडल एवं कई अन्य लोग उपस्थित रहे ।