सालानपुर। सालानपुर ब्लॉक अंतर्गत एथोड़ा ग्राम पंचायत स्थित अँगरिया गाँव में बुधवार को बाराबनी विधायक विधान उपाध्याय अपने वादे को पूरा करते हुए पेय जलापूर्ति पाइपलाइन का उद्घाटन किया।
कुछ दिन पूर्व विधायक “दीदी के बोलो” कार्यक्रम में अंगरिया गाँव के मोल्लापाड़ा का दौरा किया था। जहाँ ग्रामीणों ने विधायक के समक्ष पेयजल की समस्या सामने रखा था। विधायकनेसमस्या का समाधान कर गाँव में जलापूर्ति का आश्वासन दिया था। गाँव में पेय जलापूर्ति की शुरूआत होते ही ग्रामीण काफी प्रसन्न दिखी और सभी ने बाराबनी विधायक को इसके लिए धन्यवाद दिया।
विधायक विधान उपाध्याय ने कहा ‘दीदी के बोलो’ कार्यक्रम में गाँव का दौरा करने आया था तब ग्रामीणों की मुख्य मांग पेयजल और सड़क की थी। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की प्रेरणा और सहायता द्वारा (CFCG) निधि एवं पीएचई विभाग के सहयोग से पाइपलाइन के माध्यम से क्षेत्र में पेयजल की आपूर्ति की शुरुआत की गई है।
उन्होंने कहा कि वायदे के अनुसार 7 दिनों के भीतर इस गाँव की सड़क निर्माण कार्य को चालू कर दिया जाएगा।कुछ गरीब परिवार जिनके घरों में समस्या है, उन्हें जल्द से जल्द बँग्लार आवास योजना के तहत मकान उपलब्ध कराने की भी प्रयास की जा रही है ।
मौके पर जिला परिषद विभागाध्यक्ष मो० अरमान, जिला परिषद सदस्य कैलासपति मंडल, सलानपुर पंचायत समिति सभापति फाल्गुनी कर्मकार घासी, सालानपुर ब्लॉक तृणमूल कॉंग्रेस महासचिव भोला सिंह, बाराबनी ब्लॉक तृणमूल कॉंग्रेस महासचिव माधव तिवारी समेत अन्य उपस्थित रहे ।