Site icon Monday Morning News Network

बाराबनी दूध व्यापारियोंं ने सड़क पर बहाया दूध, सरकार से की यह मांग

(आसनसोल, प0 बंगाल ) । बाराबनी दूध व्यापारियों द्वारा शनिवार बाराबनी ब्लॉक के रेलवे क्रॉसिंग के समीप दोमोहानी मुख्य मार्ग पर एक सौ लीटर दूध सड़क पर बहा कर विरोध प्रदर्शन किया गया।

दूध व्यवसायी द्वारा सरकार से मदद की अपील । पूरे देश में लॉकडाउन के कारण सभी दुकान बन्द पड़े है, खास कर मिठाई दुकान में दूध की खपत अधिक होती है, दूध की खपत बन्द होने से परेशान है, सभी दूध व्यापारी।

ऑल इंडिया यादव समुदाय के पश्चिम बंगाल के सेक्रेटरी विकास यादव ने कहा कि लम्बे समय से पूरे देश में लॉकडाउन के कारण सभी मिठाई दुकान बन्द पड़े है, और दूधो की सबसे अधिक खपत मिठाई दुकानों में ही होती है।लॉकडाउन में दूध तो उत्पादन हो रहा है पर खपत नहीं हो रहा है और संक्रमण के डर से आस-पास के लोगों ने भी दूध लेना भी छोड़ दिया है, जिससे काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है ।  बाजार में लगातार पशुओं के चारों में कमी हो रही है। हमारे पशु भूखे मर रहे है। फिर भी सरकार की तरफ से कोई सहायता नहीं मिल रही है। हमारे क्षेत्र में  28 खटाले है, सभी आर्थिक रूप से परेशान हैं  इसलिए हम लोग सरकार से निवेदन कर रहे है कि हमें आर्थिक रूप से मदद किया  जाए।

विरोध प्रदर्शन में  यादव, रमाकांत यादव, हिरामन यादव, राम सिंह यादव और अन्य सदस्य उपस्थिति थे।

Last updated: मई 30th, 2020 by Guljar Khan