Site icon Monday Morning News Network

माकपा पूर्व उप-प्रधान समेत भाजपा-माकपा के 150 परिवारों ने थामा तृंका का झंडा

बाराबनी: विगत लोकसभा चुनाव में तृणमूल पार्टी को मिली शिकस्त के बाद अब तृणमूल पार्टी अपनी गलतियों की मंथन करते हुए, हारे हुए बूथों में अपनी अस्तित्व को दोबारा मजबूत करने के लिए पूरी ताकत झोंक दी है । तृणमूल पार्टी सुप्रीमो सह मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की आदेश के बाद पार्टी में पुराने कार्यकर्ताओं की घर वापसी की पुरजोर कवायद शुरू हो चुकी है। इसी के तहत बाराबनी विधायक विधान उपाध्याय भी नित नए-नए कार्यक्रम के माध्यम से भाजपा और माकपा की बुनियादी गढ़, गाँव और कार्यकर्ताओं में सेंध लगा रहे हैं ।

सोमवार को बाराबनी ब्लॉक अंतर्गत पानुडिया ग्राम पंचायत के छाताडांगा और बांधधोड़ा गाँव के माकपा और भाजपा छोड़ लगभग 150 परिवारों ने बाराबनी विधायक विधान उपाध्याय एवं बाराबनी ब्लॉक तृणमूल अध्यक्ष असित सिंह के हाथों तृणमूल का झंडा थामकर माँ माटी मानुष सरकार के साथ चलने का निर्णय लिया । इस दौरान माकपा पार्टी से पानुडिया पंचायत के पूर्व उप-प्रधान धीरेन रुइदास के नेतृत्व में भी 30 युवा भी तृणमूल कॉंग्रेस में शामिल हो गए।

विधायक ने किया कटाक्ष , कोरोना महामारी के इस संकट की घड़ी में भी आसनसोल नहीं आए सांसद

विधायक विधान उपाध्याय ने कहा कि अन्य दलों से आये सभी सदस्यों का तृणमूल पार्टी में स्वागत है,और भी जो लोग पार्टी में आना चाहते है उनका भी स्वागत है। पार्टी नेत्री ममता बनर्जी के विकास कार्यों से प्रभावित होकर निरंतर लोग पार्टी से जुड़ रहे है। सांसद पर कटाक्ष करते हुएविधायक विधान उपाध्याय ने कहा किआसनसोल के सांसद बाबुल सुप्रियो महामारी में भी आसनसोल क्षेत्र की जनता के लिए यहाँ नहीं आए । भूखे और बेबस जनता को भाजपा जात-पात, मंदिर-मस्जिद की पाठ पढ़ा रही है । भाजपा अपनी राजनीतिक लाभ के लिए एससी\एसटी का इस्तेमाल करती है, और बाद में उन्हें हिन्दू मानने से भी इंकार कर देती है । पश्चिम बंगाल में हिन्दू-मुस्लिम आपसी भाईचारा को बनाए रखते हुए सांप्रदायिक पार्टी को मुहतोड़ जवाब देना है । तृणमूल पार्टी की एक एक कार्यकर्ता कोरोना महामारी के बीच आम लोगों की सहायता करते रहें, किन्तु बंगालियों के लिए मगरमच्छ के आँसू बहाने वाली भाजपा के दिलीप घोष ने एक बार फिर बंगालियों को गाली देकर अपमान किया है । सभी की एकजुटता से ही 2021 में पुनः दीदी को मुख्यमंत्री बनाना है ।

बाराबनी ब्लॉक तृणमूल अध्यक्ष सह जिला परिषद सदस्य असित सिंह ने कहा पार्टी और कर्मियों से कुछ गलतियाँ हुई थी, जिससे अपने ही परिवार के कुछ लोग अन्य पार्टियों में चले गए थे । आज पुनः सभी लोग आपसी मदभेद मिटाकर150परिवारों ने तृणमूल कॉंग्रेस का दामन थामकर पार्टी को मजबूत बनाने का काम किया है। हम सब लोग मिल कर2021की विधानसभा चुनावो में माँ माटी मानुष की सरकार को पूर्ण बहुमत से राज्य फिर से लाएंगे, और राज्य की जनता भाजपा द्वारा संचालित धर्म-जात और राजनीति की दुकान को बन्द कर देगी।

इस दौरान विधायक विधान उपाध्याय एवं ब्लॉक अध्यक्ष असित सिंह ने मौके पर उपस्थित 50 गरीब परिवारों को बारिश से बचने के लिए तिरपाल दिया । मौके पर पानुडिया पंचायत प्रधान राजेश हासदा,उप-प्रधान बिश्वजीत सिंह,सहित अन्य उपस्थित रहे ।

Last updated: अगस्त 10th, 2020 by Guljar Khan