बाराबनी। बाराबनी विधानसभा से तृणमूल काँग्रेस प्रत्याशी विधान उपाध्याय ने सोमवार को भारी महिला समर्थकों के साथ पैदल रैली की माध्यम से कपिस्टा मोड़ एवं कपिस्टा गाँव में घर घर जाकर चुनाव प्रचार किया। रैली में महिलाओं खास हिस्सेदारी रही ।
तृणमूल कॉंग्रेस के उम्मीदवार विधान उपाध्याय ने कहा कि बाराबनी क्षेत्र के लोग विकास के साथ हैं । क्षेत्र में बहुत सारे कार्य किए गए हैं, इसलिए लोग हर जगह तृणमूल के साथ हैं। चुनाव प्रचार के दौरान बाराबनी ब्लॉक तृणमूल कॉंग्रेस के ब्लॉक अध्यक्ष असित सिंह, जामग्राम पंचायत प्राधन केशव राउत और कई अन्य लोग मौजूद रहे ।
Last updated: मार्च 22nd, 2021 by