Site icon Monday Morning News Network

राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी को भाजपा ने किया अपमानित : तरुण राय

भाजपा शासित उत्तर प्रदेश में भाजपा शाखा संगठन अखिल भारतीय हिंदू महासभा की ओर से 30 जनवरी को राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी के पुण्यतिथि पर उनकी प्रतिमा के साथ दुर्व्याव्हार करने एवं राष्ट्रपति की हत्यारे नाथूराम गोडसे के प्रतिमा पर माल्यार्पण किए जाने के खिलाफ कॉंग्रेस पार्टी की ओर से राज्य के विभिन्न जिला में विरोध प्रदर्शन जारी है।

सोमवार को पश्चिम बर्द्धमान कॉंग्रेस जिला कमिटी की ओर से दुर्गापुर में भारतीय जनता पार्टी के खिलाफ प्रतिवाद जुलूस निकाला गया। जहाँ इलाके के कॉंग्रेस समर्थकों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। यह रैली भीरंगी मोड़ से शुरू होकर बेनाचिटी नाचन रोड होते हुए स्टील मार्केट में जाकर एक सभा में तब्दील हो गई।

रैली का नेतृत्व कर रहे पश्चिम बर्द्धमान के जिलाध्यक्ष तरुण राय ने कहा कि उत्तर प्रदेश में बापू की पुण्यतिथि पर हिंदू सभा की एक नेत्री द्वारा उन पर गोली चलाने का ड्रामा एवं उनके हत्यारे को माला पहनाने की घटना की जितनी भी निंदा की जाए कम है। महात्मा गाँधी देश के राष्ट्रपिता हैं, उनको इस तरह से अपमानित करना शोभा सही नहीं, आजाद भारत में बापू की अहमियत को कोई भी कम नहीं कर सकता है।

बाहर के देशों में भी बापू को लोग सम्मान करते हैं, लेकिन भाजपा शासित प्रदेश में इस तरह की घटना के बाद उत्तर प्रदेश की सरकार द्वारा कोई कदम नहीं उठाया गया। कॉंग्रेस पार्टी इसकी निंदा करती है। पूरे देश में घटना को लेकर प्रतिवाद रैली निकाला जा रहा है। मौके पर पूर्व जिला अध्यक्ष सुदेव राय,एएसपी इंटक सचिव विकास घटक, स्वपन बनर्जी, स्वपन मित्रा, सुभाष साहा, असीम साहा, राणा सरकार, निर्मल नियति ,तुषार घोष के अलावा समस्त कॉंग्रेस समर्थक मौजूद थे।

Last updated: फ़रवरी 4th, 2019 by Durgapur Correspondent