Site icon Monday Morning News Network

बाँसकटिया पानी टंकी बनी सोभा की वस्तु, कालीपत्थर, बथानबाड़ी, लेफ्ट बैंक में पेयजल के लिए हाहाकार

सालानपुर। सालानपुर ब्लॉक के देंदुआ ग्राम पंचायत अंतर्गत बाँसकटिया गाँव में पीएचई विभाग द्वारा निर्मित ओवरहेड पानी टंकी इन दिनों सोभा की वस्तु बनी हुई है।

पीएचई विभाग की लापरवाही के कारण मुख्यतः कालीपत्थर गाँव, बथानबाड़ी गाँव से लेकर होदला और लेफ्ट बैंक में पानी के लिए हाहाकार मचा हुआ है,

लोग बून्द-बून्द को तरस रहे है। इस टंकी का संचालन और रख रखाव दिप कंस्ट्रक्शन नामक कंपनी को दिया गया है, जो कि मेंटेनेंस और संचालन में पूर्ण रूप से असफल रही है, अधिकांश जगहों पर पानी लीकेज और कटिंग की गई सड़को को आज तक मरमम्त नही किया जा सका है।

कंपनी के कर्मचारियों द्वारा कभी भी समय से पानी नही खोला जाता है, चुकी कंपनी के मालिक और कर्मचारी सभी आसनसोल में रहने के कारण यहाँ की व्यवस्था गर्त में चली गईं है, इधर मामले को लेकर पूछने पर कंपनी के मालिक संदीप रुद्रा उर्फ बुबाई ने पूरा ठीकरा पीएचई विभाग पर फोड़ते हुए कहा पीएचई विभाग कल्यानेश्वरी द्वारा पानी टंकी को लोड नही किया जा रहा है जिस कारण सप्लाई में परेशानी हो रही है, वही उन्होंने सड़क की दुर्दशा और गड्ढो को भरने को लेकर कहा विभाग बकाया बिल का भुकतान नही कर रहा है, जिस कारण सड़क मरम्मत का कार्य नही हो पा रहा है।

वही पूरे प्रकरण में पीएचई विभाग एवं ठेकेदार के प्रति स्थानीय लोगों में दिन प्रतिदिन आक्रोश व्याप्त हो रही है, जो जल्द ही आंदोलन का रूप धारण करने वाली है,

ग्रामीणों का कहना है कि यह पानी टंकी अब सोभा की वस्तु बन गयी है, जो देखने मे अच्छा लगता है, इसके लिए और गाँव पाइपलाइन के लिए गाँव की सडकों का सर्वनाश हो गया, किन्तु पानी नही मिला, अब सुधार नहीं हुआ तो टंकी में तालाबंदी के देंगे।

Last updated: अगस्त 25th, 2025 by Guljar Khan