बाँसजोड़ा कोलियरी कार्यालय की चहारदीवारी महीनों से गिरा पड़ा है। ऐसे में कार्यालय की सुरक्षा पर प्रश्नचिन्ह लग गया है।लंबे समय से चाहरदीवारी की मरम्मत नहीं होना लापरवाही का बड़ा कारण माना जा रहा है। कार्यालय में जरूरी दस्तावेज में अलावा कीमती सामान मौजूद है।
बताया जाता है कि बरसात में पेड़ गिरने के वजह से चाहरदीवारी ध्वस्त हुआ था। गिरा हुआ पेड़ को ग्रामीण काट कर तो ले ही गए,टूटा हुआ ईंटा भी चूनकर गायब कर दिया।
प्रबन्धन द्वारा इसपर कोई कदम नहीं उठाया गया। चहारदीवारी आज उसी हालत में मौजूद है। लग रहा प्रबंधन इसे मरम्मत कराना भूल गया है। टूटी हुई चाहरदीवारी की वजह से कभी भी आराम से कार्यालय का चक्कर लगाया जा सकता है।
ऐसे में 24 घण्टा में गेट पर सुरक्षा प्रहरी का ड्यूटी बजाने का कोई औचित्य नहीं रह जाता है। देखर यह महसूस किया जा सकता है कि कार्यालय को निशाना बनाने के लिए यहाँ की चहारदीवारी फांदने की भी अपराधियों को जरूरत नहीं पड़ेगा। कई बार कार्यालय में चोरी की घटना के बाद भी स्थानीय प्रबंधन की सुस्ती समझ से परे हैं।