Site icon Monday Morning News Network

बरपाटाईंट व सेन्ट्रल सेफ्टी कमिटी मेंबर द्वारा बांसजोड़ा कोलियरी का निरिक्षण किया गया

लोयाबाद । बीसीसीएल मुख्यालय की नजर लगातार बाँसजोड़ा कोलियरी पर बनी हुई है। जब से कोल डिपो में आग का मामला सामने आया है तब से मुख्यालय के अधिकारियों का आना-जाना लगा हुआ है। शुक्रवार को भी बरपाटाईंट व सेन्ट्रल सेफ्टी कमिटी मेंबर द्वारा बांसजोड़ा कोलियरी का निरिक्षण किया गया। हालांकि टीम द्वारा जाँच रिपोर्ट सर्जवनिक नहीं की गई। टीम ने सुरक्षा उत्पादन आदि कई विषयो पर जानकारी ली है। लेकिन कोई खामियों का उजगार नहीं किया गया।

टीम में मुख्य रूप से आरपी सिंह विनोद मिश्रा व ज्ञानेश्वर साव शामिल थे।निरीक्षण के दौरान बांसजोड़ा में चल रहे आउटसोर्सिंग का भी मुआयना किया गया। इस दौरान कमिटी द्वारा कोलियरी प्रबंधन को सभी सुरक्षा मानकों के साथ उत्पादन करने का निर्देश दिया।

मौके पर बांसजोड़ा परियोजना पदाधिकारी जे के जायसवाल प्रबंधक काजल सरकार सीबी प्रसाद एरिया इंजीनीयर अरूण केशरी एसके मित्रा रामराज भर रोबीन कुमार सुरेश चौहान अरविंद चौधरी आदि मौजूद थे।

Last updated: जून 19th, 2020 by Pappu Ahmad