Site icon Monday Morning News Network

बाँसजोड़ा कोलियरी के हाजिरी बाबू को रिश्वत लेते हुये रंगे हाथ सीबीआई ने दबोचा

आरोपी हाजरी बाबू किशोरी प्रसाद राउत को ले जाते हुये सीबीआई अधिकारी

बीसीसीएल सिजुआ क्षेत्र के बाँसजोड़ा कोलियरी में एक बीसीसीएल कर्मी को सीबीआई की एक टीम ने रिश्वत लेते हुये रंगे हाथ गिरफ्तार किया । बाँसजोड़ा कोलियरी में 06 नंबर पीट पर मंगलवार 5 मई को सीबीआई की एक टीम ने कोलियरी के हाजरी बाबू किशोरी प्रसाद राउत को तीन हजार रुपये घुस लेते रँगे हाथ दबोच लिया।

शिकायत कर्ता पर्णा कोल ,बरवड्डा के एक गाँव पदानिया से हर रोज ड्यूटी करने बाँसजोड़ा आया करते थे । वो डेढ़ महीने से अनुपस्थित थे । फिर से नौकरी जॉइन करने के एवज में हाजिरी बाबु ने उनसे तीन हजार रुपये की रिश्वत मांगी । जिसकी शिकायत परना कोल ने सीबीआई से कर दी ।

सीबीआई ने आरोपी को दबोचने के लिए जाल बिछाया । 30 अप्रैल से सीबीआई की टीम जाल बिछा रही है । और 5 मई को आरोपी गिरफ्त में आया ।सुबह 8: 45 पर ट्रैपिंग हुई।शिकायतकर्ता परना कोल को सीबीआई ने केमिकल लगे नोट रिश्वत में देने के लिए दिये जिसे परना कोल ने रिश्वत मांग रहे हाजिरी बाबु को जाकर दे दिया । तभी तुरंत वहाँ मौके की ताक पर तैनात सीबीआई के अधिकारी पहुँच गए । टीम एक कार एवं चार बाइक के माध्यम से अलग अलग जगहों पर मौजूद थे।आरोपी बाबू का हाथ व शर्ट धुलवाया गया। हाथ धुलवाते ही हाथ व शर्ट का पॉकेट लाल हो गया। जिससे रिश्वत लेने की पुष्टि हो गयी और उसे तुरंत ही दबोच लिया गया ।

सीबीआई के इंस्पेक्टर राहुल प्रियदर्शी की अगुवाई में करीब चार घण्टे तक कागज़ातों की जाँच कर सील किया गया। टीम में राहुल प्रियदर्शी अविनाश एवं अशोक घोष सहित 09 लोग शामिल थे।

सीबीआई की इस कार्यवाही से बीसीसीएल के अधिकारियों एवं बाबुओं में हड़कम मच गया। सीबीआई की कार्यवाही होते देख बाकी मजदूरों में सनसनी फैल गई। लगभग सभी कर्मी धीरे-धीरे खिसक गये। सीबीआई के जाने तक यहाँ कोई भी अधिकारी नजर नहीं आए । करीब चार घण्टे की कार्यवाही में कई जरूरी दस्तावेज खंगाले गए फिर आरोपी को लेकर सीबीआई चली गयी । कुछ सीबीआई आरोपी हाजरी बाबू के घर में सर्चिंग में लगे हुए हैं।

सीबीआई धनबाद एसपी नागेंद्र प्रसाद ने बताया कि बीसीसीएल कर्मी हाजिरी बाबु को तीन हजार घुस लेते रँगे हाथ पकड़ा गया है। लॉकडाउन के कारण बीसीसीएल के कर्मी पर्णा कोल डेढ़ माह से ड्यूटी से अनुपस्थित था। हाजरी बनाने व फिर से जॉइन के नाम पर रुपये मांगे गए थे , शिकायत मिलने पर सीबीआई ने जाल बिछाया और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया ।

वीडियो देखें

Last updated: मई 5th, 2020 by Pappu Ahmad