Site icon Monday Morning News Network

एक सप्ताह से बंद है टिकट काउंटर , बेटिकट यात्रा करने को मजबूर रेल यात्री

लोयाबाद -धनबाद डीसी लाईन एवं पूर्व मध्य रेलवे अन्तर्गत पड़ने वाली बांसजोड़ा स्टेशन में टिकट कांऊन्टर के मशीन खराब रहने के कारण लगभग एक सप्ताह से टिकट कांऊन्टर बन्द पड़ा है । यहाँ पैसेन्जर गाड़ी आप और डाउन झारग्राम की यात्रा करने वाले यात्रीगण बिना टिकट लिये ट्रेन पर सफर करने के लिए मजबूर है ।

बांसजोड़ा स्टेशन एक छोटा स्टेशन है। यात्रियों की आवा-जाही कम होती है फिर भी प्रतिदिन बांसजोड़ा स्टेशन से लगभग सौ यात्री अप और डाउन में सफर करते है शायद यही वजह है कि एक सप्ताह से टिकट कांऊन्टर पर टिकट नहीं कट रही है और रेल अधिकारियों के कान पर जूं नहीं रेंग रही है । कोई बड़ा स्टेशन होता तो अब तक हँगामा मच गया होता ।

स्टेशन में यात्री सुविधा के नाम बैठने के लिए कुछ पक्की कुर्सियाँ बनी हुयी है बस। पीने का पानी और शौचालय तक की व्यवस्था नहीं है

टिकट मांगने पर टिकट देने वाले टिकट कांऊन्टर विनोद बाबू ने कहते है कि मशीन खराब है, जब यात्री पूछते क्यों, तो फिर जवाब देते है कि तकनीकी खराबी है और एक सप्ताह से उच्च अधिकारी की खबर कर दी ग्ई है लेकिन कोई देखने नहीं आ रहे है और वे यात्री को बताते है कि आप सिजुआ या कतरासगढ से टिकट ले लिजिएगा ।

डीआर एम अधिकारी अनिल कुमार मिश्रा से फोन से संपर्क करने पर इस सन्दर्भ पूछने पर वे अपनी व्यस्तता का हवाला देकर सवाल को टाल गए ।

Last updated: जुलाई 14th, 2019 by Pappu Ahmad