Site icon Monday Morning News Network

बांसजोडा स्टेशन परिसर रेल ट्रेक निरीक्षण करने आए सीसीआरएस शैलेश कुमार पाठक

लोयाबाद । यहाँ कोई भूत वूत नहीं है किसी ने भूत बता कर डरा दिया और तुम डर गए और अनान फनान में गलत कदम उठा लिए उक्त बातें बुधवार को बांसजोडा स्टेशन परिसर रेल ट्रेक निरीक्षण कर सीसीआरएस शैलेश कुमार पाठक रेल अधिकारियों से कहा ।

श्री पाठक ने रेल डीआरएम अनिल कुमार मिश्रा समेत अन्य वरीय अधिकारियों से आगे कहा कि यहाँ से रेल ट्रेक को जल्द दुरुस्त करने का काम पूरा करे । जहाँ भी रेल ट्रेक धंसा है उसे उठाकर उसके नीचे बालू और गिट्टी डालकर ठीक करने का निर्देश दिये, इसके साथ ही साथ कुसुंडा से कतरास तक पी आई, ए सीडी, टी आर डी, शीघ्र करने का निर्देश दिये ।

साथ ही इन्होंने बांसजोडा सिग्नल की बारे में जानकारी लिये तो रेल अधिकारियों ने बताया की सिग्नल  केबल की यहाँ चोरी हो गई है, पाठक ने अधिकारियों से पूछा की ओएस चार्ज है तो मैं आज ट्रेन द्वारा स्पीड ट्रायल करूंगा । पाठक ने रेल अधिकारियों से कहा कि यहाँ ग्रेडियन नहीं है तो पैसेंजर ट्रेनों की गति 70 से 75 प्रति किलोमीटर स्पीड, तथा मालगाड़ी ट्रेन की स्पीड 50 से 60 करने को का निर्देश दिये  और जाते-जाते कहा कि आप फिजिकली जाँच कर लिखित रिपोर्ट मुझे जल्द दो, गलत रिपोर्ट देने पर तुम्हें जेल भी जाना पड़ सकता है ।

इस दरम्यान में वे 15 से 20 मिनट तक रुक कर अधिकारियों से बातचीत किये तथा बॉंसजोडा रेल ट्रेक, सींगनल केबीन की जानकारी लिये और कतरास की ओर ट्रॉली में बैठकर चले गए ।

Last updated: जनवरी 23rd, 2019 by Pappu Ahmad