Site icon Monday Morning News Network

तृणमूल बाहरी लोगों को बंगाल में प्रवेश करवाकर बूथ लूटने के फिराक में है – बंशों गोपाल चौधरी

bansho-gopal-chaudhuri-press-conference-asansol

संवाददाता सम्मेलन करते हुये पूर्व माकपा सांसद बंशों गोपाल चौधरी

चुनाव आयोग के पास बूथ लूटने के शिकायतों का लगा भरमार, सभी मतदान केंद्रों पर 100 % केंद्रीय बलों के तैनाती की हुई मांग

संवाददाता सम्मेलन में पिछले 2 बार आसनसोल लोकसभा सीट से सांसद रह चुके पूर्व वाममोर्चा सांसद बंशों गोपाल चौधरी ने संवाददाता सम्मेलन में कहा कि उन्हें खबर मिली है कि तृणमूल बाहरी लोगों को बंगाल में प्रवेश करवाकर बूथ लूटने के फिराक में है और बूथ लूटकर व बोगस वोट के जरिए बंगाल में भारी मतों से जीत हासिल कर बंगाल की सत्ता ही नहीं दिल्ली की सत्ता में भी अपना दबदबा जमाना चाहती है ।

उन्होंने एक लिस्ट भी चुनाव आयोग को दिए है जिस लिस्ट में बूथ कैप्चरिंग होने वाले सभी बूथों के ब्योरे में मौजूद है । उन्होंने बारबानी, जमुड़िया, अंडाल के बूथों पर बूथ लूट की अधिक संभावनाओं के बारे में बताया । उन्होंने कहा कि माकपा द्वारा निर्वाचन आयोग से प० बंगाल से सभी बूथों पर अर्धसैनिक बलों की तैनाती की मांग की गयी है। प० चुनाव 2018 का जिक्र करते हुये उन्होंने कहा कि बिना अर्धसैनिक बलों के प० बंगाल में निष्पक्ष वोट संभव नहीं है। राज्य पुलिस पर लोगों को विश्वास नहीं है।


संवाददाता – ऋषि गुप्ता 

35

Last updated: अप्रैल 25th, 2019 by News-Desk Asansol