Site icon Monday Morning News Network

13 हजार बोतल प्रतिबंधित फेंसिडिल कफ सिरप जब्त

सोमवार की देर रात कुल्टी थाना अंतर्गत चौरंगी फाड़ी पुलिस को राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या दो पर बड़ी सफलता हाथ लगी है पुलिस ने झारखंड से बंगाल की ओर आ रही ट्रक संख्या डब्ल्यूबी 23 डी 6087 से भारी मात्रा में प्रतिबंधित कफ सिरप बरामद कर, तस्करों की मंसूबों पर पानी फेर दिया। घटना के बाद मौके से चालक एवं खलासी मौके से फरार हो गए। पुलिस मामले की जाँच कर रही है।

घटना के संदर्भ में बताया जाता है कि चौरंगी फाड़ी प्रभारी अनंत कुमार राय को गुप्त सूचना मिली थी कि झारखंड की ओर से भारी संख्या में अवैध तथा प्रतिबंधित कफ सिरप की खेप बंगाल पहुँचने वाली है। सूचना मिलते ही अनंत कुमार राय की अगुवाई में भारी पुलिस बल ने दामागोड़िया ट्रैफिक चेक पोस्टके समीप घात लगाकर ट्रक का इंतजार करने लगे, हालाँकि ट्रक चेक पोस्ट पहुँचते ही चालक और खलासी को भनक लग गई और वे कुछ दूर ही ट्रक रोककर मौके से फरार हो गए। इधर पुलिस ने जाँच में पाया कि ट्रक में मुर्गी को खिलाए जाने वाली दाना रखा गया है। जबकि उसके नीचे पत्तों में छुपा कर भारी मात्रा में फेंसिडिल नामक कफ सिरप रखा गया।

जब्त फ़ैन्सीडिल सिरप के साथ पुलिस अधिकारी

पुलिस ने सिरप, मुर्गी दाना, समेत ट्रक को जब्त कर लिया है साथ ही घटना में शामिल चालक, खलासी, ट्रक मालिक, समेत तस्कर की खोजबीन की जा रही है। पुलिस सूत्रों के अनुसारफेंसिडिल सिरप का इस्तेमाल अवैध रूप से नशे के लिए किया जाता है।साथ ही आशंका जताई जा रही है पश्चिम बंगाल के रास्ते फेंसीडील सिरप को बांग्लादेश तस्करी की जाती है। इधर चौरंगी पुलिस ने मामले की विस्तृत जानकारी आसनसोल दुर्गापुर पुलिस कमिश्नरेट के वरीयअधिकारियों को दे दिया है। जहाँ अधिकारियों का कहना है कि ही जल्द ही इस अवैैैध कारोबार का भांडा फोड़ कर अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

Last updated: मई 28th, 2019 by Guljar Khan