Site icon Monday Morning News Network

बंकोला क्षेत्रीय त्रिशक्ति महिला मंडल ने वितरण किया खाद्य सामग्री

पांडवेश्वर। ईसीएल बंकोला क्षेत्र अंतर्गत इच्छापुर ग्राम पंचायत अंतर्गत सरफी कोलियरी के निकट स्थित ,सरफी गाँव में डिसरगढ़ त्रिशक्ति महिला मंडल बंकोला शाखा की ओर से मंगलवार को दुर्गा पूजा के उपलक्ष्य में 50 महिलाओं के बीच जरूरत की सामग्री वितरण की गई जिसमें साड़ी , मच्छरदानी, टॉवल, डेटॉल, हैंड सेनीटाइजर, मास्क, बैग, साबुन, सूजी दो पैकेट , डिटर्जेंट पाउडर, 5 किलो चावल ,2 किलो आलू ,1 किलो चीनी, 1 किलो रिफाइंड तेल, एक जोड़ी चप्पल आदि सामग्री शामिल था।

इस मौके पर त्रिशक्ति महिला मंडल बंकोला शाखा की अध्यक्षा कस्तूरी साहू ने कहा कि डिसरगढ़ त्रिशक्ति महिला मंडल की अध्यक्षा पूनम मिश्रा की अनुप्रेणा से आज सरफी कोलियरी के निकट स्थित सरफी गाँव में जरूरतमंद महिलाओं के बीच सामग्री वितरण की गई ,त्रिशक्ति महिला मंडल की ओर से करोना काल से लेकर अभी तक निरंतर समाज मूलक कार्य किया जा रहा है ,और आने वाले समय में भी किया जाएगा जिससे जरूरतमंद लोग को खुशी मिल सके।

इस मौके पर त्रिशक्ति महिला मंडल बंकोला शाखा के सदस्य माया मांझी, श्रावणी दासगप्ता, मीना सिंह, गोपाली मांझी, चंद्रानी दत्ता आदि उपस्थित थीं।

Last updated: सितम्बर 21st, 2021 by Pandaweshwar Correspondent