Site icon Monday Morning News Network

बंकोला क्षेत्र के तिलाबोनि वनभोज में शामिल हुए महामंत्री एसके पाण्डेय

पांडेश्वर ।बंकोला क्षेत्र के तिलाबोनि यूनिट के तरफ से वनभोज का आयोजन तिलाबोनि जंगल में किया गया जिसमें एचएमएस के महामंत्री शिवकांत पांडेय मुख्य रूप से उपस्थित होकर तिलाबोनि यूनिट के एचएमएस समर्थित कर्मियों को नववर्ष की शुभकामना देते हुए कहा कि कोलइंडिया प्रबंधन और केंद्र सरकार श्रमिक विरोधी नीतियों को थोपने की साजिश कर रहा है और इस साजिश को रोकने के लिये सभी श्रमिकों को एकजुटता के साथ अपनी शक्ति को दर्शाना होगा तभी सरकार और कोलइंडिया को सबक सिखाया जा सकता है ।

वनभोज में शामिल श्रमिक एवं श्रमिक प्रतिनिधि के साथ महामंत्री एस के पांडेय

महामंत्री ने सेवानिवृत श्रमिकों को 20 लाख ग्रेच्युटी की मांग को जायज ठहराते हुए कहा कि एचएमएस वेतनबोर्ड दस लागू होने के समय से कोलकर्मियों को बढ़े हुए 20 लाख की ग्रेच्युटी का लाभ की मांग किया है लेकिन प्रबंधन की रवैया ठीक नहीं है लेकिन एचएमएस कोलकर्मियों के हितों को लेकर अपनी लड़ाई जारी रखेगी । इस अवसर पर बंकोला एरिया सचिव उमेश मिश्रा, सांगठनिक सचिव शबे आलम, काजोड़ा एरिया सचिव विशुनदेव नोनिया, तिलाबोनि के मिंटू बनर्जी  , राजा चट्टराज , रुद्र मुखर्जी, गोपीनाथ नाग, शिवनाथ घोष, संजय यादव, असीम मण्डल, दीनानाथ मुखर्जी, रिंकू बनर्जी, केदार भुईया , पांडेश्वर थाना के उप प्रभारी एके कुंडु , समेत भारी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित थे ।

Last updated: जनवरी 22nd, 2019 by Pandaweshwar Correspondent