Site icon Monday Morning News Network

बैंक प्रबन्धक के घर से मिली युवती की लाश , दस दिन के रिमांड पर लिए गए

दुर्गापुर: मेजिया के बैंक मित्रा शिल्पा अग्रवाल की हत्या कांड में दुर्गापुर थाना ने मेजिया एसबीआई के प्रबंधक राजीव कुमार और उनके पत्नी मनीषा कुमारी को गुरुवार को बेनाचिती आम बागान इलाके के फ्लैट से गिरफ्तार कर शुक्रवार को दुर्गापुर महकमा अदालत में पेश कर पुलिस रिमांड की । अदालत के न्यायाधीश ने आरोपी की जमानत याचिका खारिज करते हुए दस दिनों के लिए पुलिस रिमांड पर भेज दी ।

अवैध संबंध बना हत्या का कारण

गिरफ्तार बैंक प्रबन्धक एवं उसकी पत्नी

पुलिस सूत्रों ने बताया कि शिल्पा का बैंक प्रबन्धक राजीव के साथ अवैध संबंध था। उसके द्वारा प्रबंधक पर शादी का दवाब बनाया जा रहा था। जिसके कारण ही हत्या हुई है। प्रथम दौर के पूछ-ताछ में बैंक प्रबंधक ने हत्या की त कबूल की है। पुलिस को रानीगंज गिरजापाड़ा के एक फ्लैट से शिल्पा के कुछ कपड़े मिली है।पुलिस ने बताया कि तेरह तारीख को बेनाचिती के फ्लैट में पत्नी मनीषा के गैरहाजिरी का फायदा उठाते हुए प्रबंधक राजीव ने शिल्पा को फ्लैट में बुलाया जहाँ पर दोनों के बीच शादी को लेकर विवाद हुआ। शिल्पा ने जो एक लाख रुपये शेयर में लगाने के लिए दिए थे उसे लेकर दोनों के बीच विवाद और बढ़ गई जिससे बाद राजीव ने शिल्पा को ताकिया से दबा कर उसकी हत्या कर दी। शव को एक बड़ा पोलिथिन में बंद कर घर के फ्रिज में रख दिया । बाजार से एक ट्रोली बैग लेकर आया जिसमें शव को रख कर ठिकाना लगने का कोशिश करने लगा । हत्या का खबर उसने अपने पत्नी को भी दी थी। बुधवार को झारखंड से बेनाचिती लौटी व दोनों शव को दूसरे जगह में ठिकाना लगने का कोशिश में लग गए थे । दुर्गापुर इस्ट के डीसी अभिषेक मोदी ने कहा मामला की जाँच पड़ताल हो रही है पूरी घटना तह तक पुलिस जाएगी ।

पहले भी हो चुकी है ऐसी घटना

मालूम हो कि शहर के एमएएमसी इलाके में 2015 साल में इसी तरह का घटना सामने आया था,मामड़ा बाजार के एक बैंक प्रबंधक समरेश सरकार ने सुचिता चक्रवर्ती और उनके बेटी दीपयन चक्रवर्ती को हत्या कर तीन ट्रोली बैग में लाश को लेकर हुगली गंगा नदी में शव को ठिकाना लगने के लिए पहुँचे थे लेकिन शव के साथ पकड़े गए थे ।

Last updated: फ़रवरी 16th, 2018 by Durgapur Correspondent